- Hindi News
- Business
- Vodafone Exits Indus Towers, Raises Rs 2,800 Crore; Clears Rs 890 Crore Dues
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपए में बेच दी है। टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर्स या 3% हिस्सेदारी बेची है। इससे जुटाए गए 890 करोड़ रुपए के फंड का यूज लेंडर्स यानी ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया गया है।
वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपने बचे हुए 79.2 मिलियन शेयर्स बेचे
फाइलिंग में कहा गया है कि वोडाफोन ग्रुप Plc ने घोषणा की है कि उसने 5 दिसंबर 2024 को बुक बिल्ड ऑफरिंग के जरिए इंडस टावर्स लिमिटेड में अपने बचे हुए 79.2 मिलियन शेयरों को बेचने का काम पूरा कर लिया है, जो इंडस की बकाया शेयर कैपिटल का 3.0% है।
कंपनी के पास अपनी इनडायरेक्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से 3% हिस्सेदारी थी।
वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर्स या 3% हिस्सेदारी बेची है।
VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56% से बढ़कर 24.39% हो गई
फाइलिंग के मुताबिक, 19.1 बिलियन रुपए (225 मिलियन डॉलर) के बचे हुए फंड का यूज शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट (कैपिटल रेज) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 बिलियन इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए किया गया है। जिससे VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56% से बढ़कर 24.39% हो गई है।
वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन के कैपिटल रेज से जुटाए गए फंड का यूज इंडस को मास्टर सर्विस एग्रीमेंट की बकाया राशि का भुगतान करने में किया है। फाइलिंग में कहा गया है कि इसके बाद सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स के तहत इंडस के प्रति वोडाफोन के दायित्व अब पूरी तरह से पूरे हो गए हैं।
-
तिमाही नतीजों के बाद TCS का शेयर 6% चढ़ा: ₹4,265 पर बंद हुआ, कंपनी को तीसरी तिमाही में ₹12,380 करोड़ का मुनाफा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
गोल्ड ₹290 महंगा हुआ, ₹77,908 प्रति 10 ग्राम पहुंचा: चांदी की कीमत में ₹169 की बढ़ोतरी, ₹89,969 प्रति किलोग्राम पहुंची
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 के स्तर पर बंद हुआ: निफ्टी भी 95 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1298 अंक टूटा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
16 जनवरी को जारी होंगे रिलायंस के तिमाही नतीजे: OTC सेगमेंट की आय में 9.4% की बढ़ोतरी दिख सकती है, शेयर 6 महीने में 21% गिरा
- कॉपी लिंक
शेयर