Vivo Y400 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained | वीवो Y400 समार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999: 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ स्क्रीन ट्रांसलेशन और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स


नई दिल्ली48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो ने आज (4 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी मिड-रेंज सेगमेंट की Y सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y400 लॉन्च कर दिया है। नया फोन वीवो Y400 प्रो का लाइट वर्जन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, AI डॉक्युमेंट्स, सर्किल टू सर्च, फोकस मोड और स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

फोन में 32MP का पोर्टरेट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। वीवो Y400 की सेल भारत में 7 अगस्त से शुरू होगी और इसे ऑलिव ग्रीन और ग्लैम वाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में बैंक कार्ड्स के जरिए मोबाइल पर 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

वीवो Y400 5G: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: वीवो Y400 5G में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले E4 एमोलेड पैनल पर बनी है, इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल IMX852 OIS सेंसर दिया गया है, जो 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस: फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम फनटच OS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

मेमोरी: मोबाइल एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे फोन को 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वचुर्अल रैम (यानी 16GB रैम) की ताकत मिलती है। यूजर इसे 128GB और 256GB मैमोरी ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आएगी। वीवो की मानें तो बैटरी 100% चार्ज होने पर फोन में 61 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। बैटरी को चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन स्मार्ट चार्जिंग इंजन 2.0 और बायपास चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है, जो इसे ओवरहीट होने से रोकता है।

अन्य फीचर्स: कंपनी का दावा है कि यह अंडरवाटर कैमरा फोन है, जिससे पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। ये IP68 + IP69 वॉटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आया है। इसे 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है, जो फोन को 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकती है। यह मोबाइल 8 5G बैंड सपोर्ट करता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो 5जी फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ समेट OTG जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *