मुंबई2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो अगले हफ्ते 14 जुलाई को दो प्रीमियम स्मार्टफोन- वीवो X फोल्ड 5 और वीवो X 200 FE लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है।
दोनों स्मार्टफोन्स चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। हालांकि, वीवो दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने के लिए कुछ बदलाव करेगी। यहां स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं…
वीवो X200 FE: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: वीवो X 200 FE स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.31-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स और रेजोल्यूशन 1216 x 2640 पिक्सल है।
- मेन कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जा रहा है। इसमें मेन कैमरा 50MP सोनी IMX921 के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X 200 FE में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : कंपनी ने कंफर्म किया है कि वर्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 90W का चार्जर मिलेगा। वीवो लैब रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन में 25.44 घंटे तक युट्यूब और 9.5 गेमिंग का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।
- रैम और स्टोरेज: अपकमिंग वीवो X 200 FE स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है। भारत मे इसकी कीमत 54,999 रुपए हो सकती है।

वीवो X फोल्ड 5 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- इनर और कवर डिस्प्ले: फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले होते हैं। फोन जब अनफोल्ड होता है तो बाहर जो डिस्प्ले होता है उसे इनर डिस्प्ले कहते हैं। वहीं फोन करने के बाद जो डिस्प्ले सामने नॉर्मल जूय के लिए होता है उसे कवर डिस्प्ले कहते हैं। कवर डिस्प्ले हमेशा इनर डिस्प्ले से छोटा होता है। स्मार्टफोन का इनर डिस्प्ले 8.03- इंच और कवर डिस्प्ले 6.53- इंच LTPO AMOLED है। दोनों का रिफ्रेश रेट- 120Hz और पीक ब्राइटनेस- 4500 निट्स है।
- मेन कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जा रहा है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी IMX921 के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X फोल्ड 5 में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ऑटोफोकस डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें एक इनर और एक कवर डिस्प्ले के लिए है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : कंपनी ने कंफर्म किया है कि वर्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में 6000mAhकी बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 80W का वायर्ड और 40W का वायरलेस चार्जर मिलेगा।
- रैम और स्टोरेज: अपकमिंग वीवो X फोल्ड 5 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्सन में आएगा- 12GB + 512GB और 16GB + 512GB। भारत मे इसकी कीमत 83,800 से 1,14,000 रुपए तक हो सकती है।

खबरें और भी हैं…