नई दिल्ली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो इंडिया ने आज (7 अक्टूबर) भारत में अपनी V सीरीज में नया स्मार्टफोन वीवो V60e को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला मोबाइल है, जिसमें 200MP मैन कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा, फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। भारत में यह पहला फोन है, जो डाइमेंसिटी 7630 टर्बो प्रोसेसर पर काम करता है। मोबाइल एडवांस AI फीचर्स के साथ ही गूगल जेमिनी भी सपोर्ट करता है।
मिड बजट सेगेमेंट में इस मोबाइल को एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर के साथ 3 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रखी गई है। V60e की सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
वीवो V60e: वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | कीमत |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज |
₹29,999 |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज |
₹31,999 |
12GB रैम + 128GB स्टोरेज |
₹33,999 |
वीवो V60e 5G: स्पेसिफिकेशंस
कैमरा: वीवो V60e 5G में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ब्रांड का पहला मोबाइल है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। ये 1/1.56 इंच का अल्ट्रा लार्ज सेंसर है, जो OIS, 85MM टेलीफोटो पोर्ट्रेट और 30x सुपरजूम जैसे कूल फीचर्स से लैस है।
कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से चलता है, जिससे AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट फोटो आसानी से क्लिक हो जाती हैं। इसके साथ में बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने आई AF सेल्फी कैमरा नाम दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा भी AI टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें AI फेस फिक्स जैसे फीचर्स हैं। ये फोटो गलत क्लिक होने पर भी सबकी आंखों और मुस्कान को बिगड़ने से बचाते हैं।

परफॉर्मेंस: वीवो V60e मीडियाटेक डायमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर वाला इंडिया में पहला फोन है। यह मोबाइल चिपसेट पिछले महीने ही अनाउंस हुआ है, जो 4 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना है और 2.5 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
प्रोसेसर के सपोर्ट में 8GB और 12GB की PDDR4X रैम का ऑप्शन मिलता है। वहीं, स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 256GB का ऑप्शन है। वीवो V60e एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करता है। वीवो ने अपने नए फोन को 3 जेनरेशन की एंड्रॉयड OS अपग्रेड और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ उतारा है।

डिस्प्ले: नया फोन 6.77-इंच की फुलHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल है। ये एमोलेड पैनल वाली क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए डायमंड शिल्ड ग्लास की लेयर दी गई है।

पावर बैकअप: पावर के लिए वीवो V60e 5G फोन में 6500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 15 घंटे 17 मिनट का आया है। मोबाइल 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
