Vivo V60 Launch date confirmed price Features and specification detail | वीवो V60 स्मार्टफोन 12 अगस्त को लॉन्च होगा: चीनी स्मार्टफोन S30 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है; ₹35,000 हो सकती है शुरुआती कीमत


मुंबई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीवो इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन-ऑस्पीशियस गोल्ड, मूनलाइट ब्लू और मिस्ट ग्रे में लॉन्च कर सकता है। - Dainik Bhaskar

वीवो इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन-ऑस्पीशियस गोल्ड, मूनलाइट ब्लू और मिस्ट ग्रे में लॉन्च कर सकता है।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 12 अगस्त को मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन वीवो V60 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन का टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट कंफर्म की है।

कंपनी ने लॉन्च डेट के अलावा कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि अपकमिंग स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च वीवो S30 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। क्योंकि टीजर में दिख रहे स्मार्टफोन का डिजाइन S30 जैसा ही है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 35,000 रुपए हो सकती है।

यहां हम वीवो V60 स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं…

  • डिस्प्ले: वीवो V60 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स हो सकती है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए V60 में 50MP मेन कैमरा के साथ 3x ऑप्टिकल जूम के वाला 50MP पैरीस्कोप लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
  • परफॉर्मेंस: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप सेट कंपनी दे सकती है। यह प्रोसेसर एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो V60 स्मार्टफोन में कंपनी 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दे सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के अलावा वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिल सकता है। वहीं, स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में दो ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें 256GB और 512GB मिल सकता है।

वीवो V सीरीज के अन्य स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के डिटेल्स भी देख लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *