Vivo V40 Series Features Explained; Price, Camera And Specification | वीवो V40 सीरीज ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: V40-प्रो में 50MP ट्रिपल कैमरा, MD 9200+ प्रोसेसर और 6.78′ कर्व्ड डिस्प्ले


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (7 अगस्त) V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में वीवो सीरीज सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

डिजाइन, स्टोरेज और कलर ऑप्शन
वीवो V40 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन समान डिजाइन में आएंगे। इनके कैमरे के साथ ऑरा लाइट रिंग मिलेगा। स्मार्टफोन के बेस वर्जन ‘वीवो V40’ को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च किया गया है। जबकि, वीवो V40 प्रो दो कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में पेश हुआ है। स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 39,000 रुपए है।

वीवो V40: स्टोरेज और प्राइस

स्टोरेज प्राइस
8GB+128GB ₹39,999
8GB+256GB ₹42,999
12GB+512GB ₹48,999

वीवो V40 प्रो: स्टोरेज और प्राइस

स्टोरेज प्राइस
8GB+256GB ₹49,999
12GB+512GB ₹55,999

वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।
  • मेन कैमरा: वीवो V40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 मेन कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो V40 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP वाइड एंगल और 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने वीवो V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया है। वहीं, वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और टाइप-C चार्जिंग पॉइंड दिया गया है।

वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

वीवो V40 सीरीज वीवो V40 वीवो V40 प्रो
डिस्प्ले 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED
रिफ्रेश रेट 120 Hz 120 Hz
रेजोल्यूशन 1260×2800 1260×2800
पीक ब्राइटनेस 2000 नीट्स 2000 नीट्स
मेन कैमरा 50MP+50MP 50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा 50MP 50MP
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+
OS एंड्रॉयड 14 (फनटच)

बैटरी और चार्जिंग

5500mAh; 80W

5500mAh; 80W

कलर ऑप्शन

लोटस पर्पल, टाइटेनियम ग्रे और गैंगेज ब्लू टाइटेनियम ग्रे और गैंगेज ब्लू

पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन
दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मीनट तक पानी के असर को रोक सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *