Vivo V30e price, storage |specification details | वीवो V30e स्मार्टफोन 2 मई को लॉन्च होगा: 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000


नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो अगले महीने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 2 मई को वीवो V29 का अगला वर्जन ‘वीवो V30e’ लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

इसके अलावा, कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 चिपसेट दे सकती है। इस स्मार्टफोन के कंपनी दो कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

वीवो V30e की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। लॉन्चिंग डेट की जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर दी है। कंपनी ने लॉन्चिंग डेट के अलावा कुछ लिमिटेड जानकारी ही दिया है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में सभी जानकारी पहले से अवेलेबल है। उन्हीं के आधार पर हम इसके अन्य फीचर्स भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं…

वीवो V30e: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V30e स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2,000 नीट्स होगी।
  • कैमरा: स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और इसके साथ 2MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि वीवो V30e स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंपनी दे सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर: वीवो V30e स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS14 मिल सकता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 चिपसेट दे सकती है।
  • रैम और स्टोरेज: वीवो इस स्मार्टफोन में दो रैम और स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड फिंगरप्रींट सेंसर कंपनी दे सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *