Vivo T4 Pro 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained | वीवो T4 प्रो 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च: स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी, कीमत ₹27,999 से शुरू


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो ने आज भारत में अपनी टी-सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन वीवो T4 प्रो लॉन्च कर दिया है। यह वीवो T4, T4x, T4R, T4 लाइट और T4 अल्ट्रा के बाद सीरीज का छठवां मॉडल है। वीवो T4 50 मैगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस से लेस है।

इसके अलावा फोन में 32 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6500mAh की बैटरी दी गई है। वीवो T4 प्रो 3 वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। मोबाइल की सेल 29 अगस्त से शुरू होगी और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

डिजाइन: स्लिम और स्टाइलिश लुक वीवो T4 प्रो को स्लिम और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.53mm है, जो इसे हाथ में हल्का और कंफर्टेबल बनाता है। फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे मॉडर्न लुक देता है। बैक पैनल मैट फिनिश में है, जो फिंगरप्रिंट्स से बचाता है और प्लास्टिक से बना है, जिससे ये ग्लास की तरह चमकता है, लेकिन उतना प्रीमियम फील नहीं देता।

कैमरा मॉड्यूल वर्टिकली अलाइन्ड पिल-शेप में है, जिसमें दो सेंसर हैं और एक तीसरा सेंसर बाहर है, साथ में ऑरा लाइट रिंग भी दी गई है। ये डिजाइन वीवो V60 और X200 FE से मिलता-जुलता है, लेकिन ZEISS ब्रांडिंग नहीं है, जो इसे थोड़ा सादा बनाता है। रियर पैनल पर वर्टिकल लाइन्स हैं, जो ऑप्टिकल इल्यूजन का एहसास दिलाती हैं।

फोन दो कलर ऑप्शन- नाइट्रो ब्लू और ब्लेज गोल्ड के साथ पेश किया गया है। इसमें नाइट्रो ब्लू एक डार्क और बोल्ड शेड है, जबकि ब्लेज गोल्ड थोड़ा शाइनी और लग्जरी फील कराता है। बिल्ड क्वालिटी में IP68 और IP69 रेटिंग्स हैं, जो इसे पानी और धूल से बचाने में मदद करती हैं।

कैमरा: वीवो T4 प्रो में सबसे खास इसके बैक पैनल पर दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का सोनी IMX882 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 50MP के 3x पेरिस्कोप लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

डिस्प्ले: वीवो T4 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच की फुल HD+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है।

फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसे गीले या तेल लगे हाथ से भी स्मूथली इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं यह फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनाती है।

परफॉर्मेंस: प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 16470mm² कूलिंग सिस्टम और 10 टेम्परेचर सेंसर दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए वीवो T4 प्रो में 6500mAh बैटरी दी गई है, टेस्टिंग में फोन का 15 घंटे से ज्यादा का बैकअप मिला है। वीवो का दावा है कि सिर्फ 1% बैटरी बची होने के बाद इस फोन से 30 मिनट की कॉल की जा सकती है। मोबाइल चार्ज करने के लिए 90W फ्लैशचार्ज तकनीक दी गई है। इससे टेस्टिंग के दौरान 40 मिनट में फोन 20% से 100% चार्ज हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *