Visit of Vice Chairman of National Commission for Safai Karamcharis | राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष का दौरा: सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश – rajsamand (kankroli) News


राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार राजसमंद में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक लेते हुए। 

राजसमंद में आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार का राजसमंद दौरा रहा। इस दौरान पंवार ने कलेक्ट्रेट सभागर में सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर बैठक आयोजित कर समस्याओं को सुना एवं समाधान के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

.

इस दौरान कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिले के नगर निकायों के अधिकारी, ठेका कंपनियों के प्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी संगठन सहित बडी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू से सफाई कर्मियों को सर्वाधिक सम्मान देते आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन से की थी और बिना सफाई कर्मचारियों के मिशन कभी पूरा नही हो सकता है। इस क्रम में आज सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया। सफाई कर्मियों के बिना क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी का सपना अधूरा रहता है। उन्होंने अपनी और से सुझाव दिया कि सफाई कर्मचारियों का प्रतिमाह मेडिकल चेक-अप होना चाहिए जिससे वो स्वस्थ्य रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *