Vishwa Hindu Parishad protests against Muslim Mandi | Chamba | Himachal | मंडी में समुदाय विशेष के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन: चंबा की घटना पर भड़के, एडीएम से मिले, लैंड-लव जिहाद रोकने की मांग – Mandi (Himachal Pradesh) News

ADM मंडी को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता।

हिमाचल प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने एक समुदाय विशेष पर कथित ‘लैंड जिहाद, लव जिहाद’ और नशे के प्रसार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इसी मांग को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने मंडी के डीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की। इस मांग को लेकर विहिप ने आ

.

विहिप के प्रांत सह सेवा प्रमुख घनश्याम ने कहा- चंबा के सुराड़ा मोहल्ले में हाल ही में बड़ी संख्या में एक विशेष समुदाय के युवक बिना नंबर की बाइक व गाड़ियों में हथियार लेकर खुलेआम निकले। इन युवकों ने स्थानीय लोगों को जान से मारने का प्रयास किया और हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।

मंडी के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए विहिप कार्यकर्ता।

मंडी के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए विहिप कार्यकर्ता।

घनश्याम ने कहा- हिमाचल में दूसरे समुदाय की ऐसी हरकतों पर यदि रोक नहीं लगाई गई तो विहिप को यह काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- लोग अभी चंबा के मनोहर हत्याकांड को भूले भी नहीं थे कि सुराड़ा मोहल्ले में मंदिर जा रहे हिंदुओं पर जानलेवा हमला किया गया।

मंडी एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए विहिप कार्यकर्ता।

मंडी एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए विहिप कार्यकर्ता।

सुंदरनगर में नाबालिग से छेड़छाड़ से नाराज

बजरंग दल के प्रांत संयोजक चंदन ठाकुर ने सुंदरनगर की हालिया घटना का उल्लेख किया, जिसमें एक अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का प्रयास किया गया। विहिप ने दावा किया कि जब लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया, तो मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस थाने में भी हिंदू परिवार को डराने-धमकाने पहुंच गए।

मंडी के डीसी ऑफिस बाहर प्रदर्शन को जुटे विहिप कार्यकर्ता।

मंडी के डीसी ऑफिस बाहर प्रदर्शन को जुटे विहिप कार्यकर्ता।

देवी-देवताओं को अपशब्द कहने की निंदा की

विहिप ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और कठोर दंड का प्रावधान करने की मांग की। संगठन ने यह भी मांग की कि चंबा की घटना में हिंदू लड़कों पर कथित जानलेवा हमला करने और हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

विहिप ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को दंडित नहीं किया गया, तो भविष्य में स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *