Virat Kohli; RCB Vs KKR IPL LIVE Score Update | Sunil Narine Krunal Pandya | आज RCB vs KKR: कोलकाता के लिए करो या मरो वाला मैच, बेंगलुरु में बारिश की 84% आशंका

स्पोर्ट्स डेस्क53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला ही मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज RCB नॉकआउट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। टीम के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं। हालांकि पहले नंबर पर गुजरात ने भी इतने ही मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट उसका बेंगलुरु से थोड़ा बेहतर है। वहीं, 12 मैच में से 6 मैच हार चुकी कोलकाता के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच करो या मरो का है। टीम हारी तो वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

मैच डिटेल्स, 58वां मैच RCB Vs KKR तारीख- 17 मई स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

IPL में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच अब तक 36 मैच खेले गए है। जिसमें से KKR ने 21 मैच जीते हैं तो वहीं RCB ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए है। इसमें बेंगलुरु ने केवल 4 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं।

कोहली आज बन सकते हैं टॉप स्कोरर

RCB से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे आज 6 रन बनाते ही टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी बन जाएंगे। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं। वे इंजरी के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके। अगर हेजलवुड आज खेले तो 3 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं। हेजलवुड इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रहाणे कोलकाता के टॉप बैटर​​​​​​​

KKR के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के सबसे कामयाब बैटर रहे हैं, उन्होंने 12 मैच में 375 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने 3 फिफ्टी भी लगाई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं। वे 7 की इकोनॉमी से 17 विकेट ले चुके हैं। उनके बाद वैभव अरोड़ा ने 16 विकेट और हर्षित राणा 15 विकेट चटका चुके हैं।

पाकिस्तान से तनाव के कारण 8 दिन के लिए टला था IPL पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं। पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच में रोकना पड़ा था। यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

पिच रिपोर्ट इस मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, लेकिन बारिश के कारण यहां उनके लिए चुनौती भी बन सकती है। बॉउंड्री छोटी है, इसलिए बड़े शॉट्स लगाना आसान रहेगा। यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी। इस स्टेडियम में कुल 100 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 53 मैच जीते। 4 मैच बेनतीजा भी रहें। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था।

वेदर रिपोर्ट शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश के आसार हैं। यहां 17 मई को बारिश की संभावना 84% तक है। आज पूरे दिन बादल रहेंगे और काफी गर्मी भी रहेंगी। तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटादीर (कप्तान), जैकब बैथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *