Virat Kohli Jasprit Bumrah; India Vs Australia Perth Test | BGT Trophy | बुमराह बोले- कोहली को कुछ बताने की जरूरत नहीं: हमें पिछली सीरीज से सबक लेना होगा, पर लोड नहीं ले सकते

पर्थकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
BGT से पहले ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह। - Dainik Bhaskar

BGT से पहले ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह।

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव किया है। उन्होंने पर्थ टेस्ट से पहले कहा है कि मुझे कोहली को कुछ बताने की जरूरत नहीं है, मैंने उनकी कप्तानी में ही डेब्यू किया है। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस कायम है।

टीम इंडिया को शुक्रवार, 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। यहां रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।

बुमराह की मुख्य बातें…

  • जब मैं यहां आया तो कोच और मैनेजमेंट ने मुझ स्पष्ट कर दिया था कि मैं टीम की कप्तानी करूंगा।
  • मुझे कोहली को कुछ बताने की जरूरत नहीं है, मैंने उनके नेतृत्व में ही डेब्यू किया है। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस कायम है।
  • हमने न्यूजीलैंड सीरीज से कुछ सीखा है, लेकिन वहां परिस्थितियां अलग थीं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।
  • हमने अपनी प्लेइंग-11 चुन ली है, आपको कल सुबह मैच शुरू होने से पहले पता चल जाएगा।

लगातार 5वीं सीरीज पर भारत की नजरें भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं सीरीज जीतने पर होंगी। टीम इंडिया कंगारुओं को लगातार 4 सीरीज में हार चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 2014 के बाद से नहीं हार सकी है।

————————————————-

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा। पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल है। भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर (एक स्पिन और एक पेस) और तीन पेसर के साथ उतर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *