Virat Kohli; IPL 2025 RCB Vs CSK LIVE Score Update | MS Dhoni Jadeja | RCB vs CSK: आज बेंगलुरु में बारिश की 55% आशंका, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। बेंगलुरु में शुक्रवार को काफी बारिश हुई थी और CSK का प्रैक्टिस सेशन बाधित हुआ था। यहां आज भी बारिश की आशंका है।

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था।

RCB पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम आज का मैच जीती तो टॉप पर आ जाएगी और प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगी। वहीं, CSK 4 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

मैच डिटेल्स, 52वां मैच RCB vs CSK तारीख- 3 मई स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

बारिश डाल सकती है खलल आज बेंगलुरु का मौसम ठीक नहीं रहेगा। दोपहर में कुछ देर धूप खिलेगी, फिर बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर सुबह से देर शाम तक गरज के साथ बारिश (55%) होने का अनुमान है। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

हेड टु हेड में चेन्नई आगे

हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 35 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 22 मैच में चेन्नई और 12 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 बार भिड़ीं हैं, 5 में चेन्नई और 5 में ही बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

RCB के पिछले मैच में 2 अर्धशतक लगे थे

RCB के पिछले मैच में दो अर्धशतक लगे थे। विराट कोहली ने 51 और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 73 रन बनाए थे। टीम में लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं। पेसर जोश हेजलवुड टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं।

नूर CSK के टॉप विकेट टेकर

चेन्नई पिछले तीन मैच लगातार हारी है। स्पिनर नूर अहमद 15 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। बैटिंग में शिवम दूबे टीम के टॉप स्कोरर हैं। शिवम ने 10 मैचों में 248 रन बनाए हैं।

पिच रिपोर्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 99 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 और चेज करने वाली टीम ने 53 मैच जीते। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्‌डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित आज RCB का काम बिगाड़ सकती है CSK:बेंगलुरु के पास टॉप पर आने का भी मौका; हैदराबाद बाहर होने के करीब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। इस नतीजे से GT पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई। वहीं SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर चली गई। पूरी खबर

IPL मैच मोमेंट्स सुदर्शन सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय:राशिद का बेहतरीन रनिंग कैच, अंपायर से बहस करते नजर आए शुभमन

IPL में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस जीत से गुजरात ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में भी जगह बना ली। GT के साई सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए।

राशिद खान ने फील्डिंग करते हुए बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *