- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs Australia 1st ODI LIVE Score Update; Rohit Sharma | Shubman Gill | Jadeja
पर्थ21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

26 साल के शुभमन गिल की कप्तानी में आज टीम इंडिया के 2 दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों प्लेयर्स व्हाइट बॉल सीरीज का पहला मैच खेलते नजर आएंगे। मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। टॉस 8.30 बजे होगा।
विराट कोहली आज शतक बनाते हैं तो किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट और विराट के नाम वनडे में 51-51 शतक हैं। कोहली 54 रन और बनाते ही वनडे इतिहास के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन जाएंगे। वे श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ेंगे।
5 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू
1. हेड-टु-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच हराए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 152 वनडे खेले गए, 84 में ऑस्ट्रेलिया और महज 58 में भारत को जीत मिली। 10 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 54 मैच हुए, महज 14 में भारत को जीत मिल सकी। 38 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे इसी साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेला गया था। जहां भारत ने विराट कोहली के 84 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। उससे पहले दोनों टीमें 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अहमदाबाद के मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से खिताबी मुकाबला जीता था।

2. रिकॉर्ड्स पर नजरें
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 9 शतक तेंदुलकर ने लगाए हैं। रोहित और कोहली 8-8 सेंचुरी लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों में से कोई भी प्लेयर सीरीज में 2 सेंचुरी लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है।


3. वेदर और पिच रिपोर्ट
पर्थ में 60% बारिश की आशंका पर्थ में आज दिन के समय 60% और रात के वक्त 40% बारिश के आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह सर्दियां जाने का समय है और इस मौसम में बारिश होती है। ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है।
पिच पर बाउंस मिलने की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर पिचों पर तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलता है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी इसी तरह की पिच मिलने की पूरी संभावना है। भारत ने इस स्टेडियम में एक भी वनडे नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे खेले हैं, लेकिन टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। यहां 3 में से 2 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। इसलिए टॉस जीतकर टीमें पहले बॉलिंग चुन सकती है।
4. टॉप प्लेयर्स
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मौजूदा स्क्वॉड में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 15 फिफ्टी भी हैं। वे एक और 50+ स्कोर बनाते ही सचिन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 24 फिफ्टी प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कुलदीप यादव ने कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

स्टार्क भारत के खिलाफ टॉप विकेट टेकर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मौजूदा स्क्वॉड में सबसे ज्यादा विकेट लिए। मुकाबले में उन्हें जोश हेजलवुड का भी साथ मिलेगा। हालांकि, बैटिंग में स्क्वॉड का कोई बल्लेबाज 500 रन भी नहीं बना सका। कप्तान मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन इस रिकॉर्ड के करीब हैं।

5. पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
कहां देख सकते हैं ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्हाइट बॉल सीरीज के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर ब्रॉडकास्ट होंगे। आप भास्कर ऐप पर मैच के लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स को फॉलो कर सकते हैं।
————————————
आखिर में क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया डोमिनेंस जानिए…
ऑस्ट्रेलिया क्यों है क्रिकेट का डॉन, ढाई करोड़ की आबादी, फिर भी 27 ICC खिताब जीते

इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के डॉन को उसके डैन में चैलेंज करने गई है। दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच कल खेला जाएगा। आज पढ़िए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस की पूरी कहानी। इस कहानी को तीन हिस्सों में जानेंगे। पढ़ें पूरी खबर
फिर विदेश में होगा IPL ऑक्शन; दुबई, मस्कट या दोहा में 15 से 18 दिसंबर के बीच नीलामी

IPL की नीलामी एक बार फिर विदेश में होगी। 2026 सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 15 से 18 दिसंबर के बीच दुबई, मस्कट या दोहा में से एक शहर में किया जाएगा। यह जानकारी BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने दैनिक भास्कर को दी है। पढ़ें पूरी खबर