गुरुग्राम में भाई के नाम प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के बाद वजीराबाद तहसील से निकल रहे विराट कोहली।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास कोहली के नाम कर दी है। इसके लिए वे मंगलवार को गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील पहुंचे थे, जहां उन्होंने विकास के नाम प्रॉपर्टी से जुड़ी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA)
.
इस दौरान विराट ने तहसील कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाए और उनकी रिक्वेस्ट पर ऑटोग्राफ भी दिए। इसके बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए।
विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। इसमें पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चें शामिल हैं। वे इंडिया में कम ही समय में रहते हैं। इसी वजह से कोहली ने गुरुग्राम में अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित कानूनी जिम्मेदारियां अपने भाई विकास को सौंपने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में कोहली के परमानेंट लंदन शिफ्ट होने के दावे होते रहे हैं। हालांकि, क्रिकेटर ने अपने लंदन शिफ्ट होने की बात अधिकृत तौर पर कभी नहीं स्वीकारी है।

गुरुग्राम डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में विराट कोहली का यह घर है।
गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी में घर और एक फ्लैट विराट कोहली का गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में एक लग्जरी घर है। इसे कोहली ने साल 2021 में खरीदा था। इसके अलावा गुरुग्राम में विराट का फ्लैट भी है। इन दोनों प्रॉपर्टी को अब उनके भाई विकास संभालेंगे। विकास को अब विराट की प्रॉपर्टी से संबंधित सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्यों को संभालने का अधिकार मिल गया है।
लंदन में रह रहे कोहली, भाई को अधिकार दिए यह कदम विराट ने इसलिए उठाया है, क्योंकि वे अब ज्यादातर समय इंग्लैंड में बिताएंगे। भारत में उनकी अनुपस्थिति में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को व्यवस्थित रखने के लिए यह व्यवस्था जरूरी थी। इसलिए, उन्होंने अपने भाई को अधिकार दिए हैं।
इंग्लैंड में विराट कोहली पहले ही सेटल हो चुके हैं। वह पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटा अकाय के साथ रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उनका माता सरोज कोहली भी उनके साथ इंग्लैंड में रहेंगी। अब तक वह गुरुग्राम में ही विकास कोहली के साथ रह रही थीं।

गुरुग्राम में पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली।
करीब एक घंटा तहसील में रहे कोहली, ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए विराट कोहली करीब एक घंटे तक तहसील में रहे थे। कर्मचारियों के लिए यह एक रोमांचक क्षण था, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने का मौका मिला। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विराट सीधे दिल्ली एयरपोर्ट चले गए। वहां से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुए।

कोहली की कमाई का जरिया और नेट वर्थ विराट कोहली की 2025 में नेट वर्थ लगभग 1,050 करोड़ रुपए (करीब $125 मिलियन) आंकी गई है। यह कमाई क्रिकेट सैलरी, IPL कांट्रैक्ट (₹15 करोड़/सीजन RCB से), ब्रांड एंडोर्समेंट्स (Puma, Audi, MRF आदि से ₹80-100 करोड़ सालाना), बिजनेस वेंचर्स (Wrogn, Chisel Gyms, One8) और इंवेस्टमेंट्स से आती है। वह फाउंडेशन के जरिए चैरिटी भी करते हैं, जैसे विराट कोहली फाउंडेशन जो खेल स्कॉलरशिप देता है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढे़ं…
80 करोड़ का बंगला, 34 करोड़ का अपार्टमेंट है:टैटू और लग्जरी कारों के शौकीन विराट कोहली, भारत की पहली ऑडी RS5 के मालिक हैं

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है। उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वो अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें…