काजल को बचपन से डांस का शौक था। 17 साल की उम्र से वह शादियों में डांस करती थीं। वहां किसी की नजर काजल पर पड़ी। उसने काजल से फिल्मों में काम दिलवाने और हीरोइन बनाने की बात कही। इसके बाद काजल को शूटिंग के बहाने अपने साथ लेकर थिएटर पहुंचा और उसे वहीं छो
.
काजल थिएटर के अलावे भोजपुरी स्टार खेसारी के साथ एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। शोभा सम्राट थिएटर से मशहूर हुई वायरल गर्ल काजल जल्द ही बॉलीवुड निदेशक करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगी। इस ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए काजल जैसी दो और लड़कियों की कहानी, जो थिएटर से वायरल हुई और अब अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
![सोनपुर के थिएटर में डांस करते काजल का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद वह मशहूर हो गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/comp-293_1733240034.gif)
सोनपुर के थिएटर में डांस करते काजल का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद वह मशहूर हो गई।
पिता के निधन के बाद चाचा ने घर से निकाला था
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली काजल ने बताया कि ‘मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। पिता के निधन के बाद मेरे चाचा ने मुझे घर से निकाल दिया था। फिर मैं अपनी मां और भाई-बहन के साथ दिल्ली आ गई। मां की तबीयत भी हमेशा खराब रहती थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पैसे के लिए कभी मकान मालिक बेइज्जत कर देते थे तो कभी सामान उठाकर फेंक देते थे।’
आजमगढ़ के थिएटर में पहली बार किया डांस
काजल ने बताया कि ‘मुझे नहीं पता था कि थिएटर क्या होता है। यहां आकर देखा की सभी लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनी हुई है। मुझे छोटे कपड़े पहनने में बहुत शर्म आती थी, लेकिन जबरदस्ती मुझे पहनाया जाता था। पूरे दिन खाने को नहीं मिलता था। आजमगढ़ के थिएटर में मैंने पहली बार डांस किया था। धीरे-धीरे मैं थिएटर के रंग में रंगती चली गई और अब तो भोजपुरी भाषा भी सीख ली है।’
थिएटर से भाग जाने का करता था मन
काजल ने आगे बताया कि ‘कभी-कभी थिएटर छोड़कर भागने का मन करता था। लेकिन, कभी हिम्मत नहीं हुई। इसकी वजह थी कि मुझे रास्ते याद नहीं थे और ताले में बंद रहती थी। डांस के दौरान दर्शक गंदे इशारे करते थे। इनाम देने के बहाने बैड टच करते थे। ये सब हरकतें मुझे बहुत बुरी लगती थी, लेकिन इसी थिएटर से कुछ पैसे मिल जाते थे। जिससे मेरा घर चलता था। मैंने थिएटर के पैसे से अपने भाई-बहन को पढ़ाया-लिखाया है। मजबूरी में मुझे अपनी छोटी बहन की शादी बचपन में ही करनी पड़ी।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/sameer-sir-slide_1733240883.jpg)
खेसारी के साथ कर चुकी हैं भोजपुरी एल्बम
काजल अब थिएटर से निकलकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। उन्होंने कई सारे ऐल्बम में भी काम किया है। हाल में उनका भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ गाना भी आया है, जिसका नाम ‘मोहर नईहर के’ है। इसके अलावा उनकी बात नीलकमल के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए चल रही है। काजल ने बताया कि ‘अब मेरी लाइफ काफी अच्छी है। मैंने अपना घर बना लिया है और दिल्ली में एक फ्लैट भी है।’
करण जौहर की फिल्म में भी आएंगी नजर
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म में भी काजल नजर आने वाली है। काजल ने बताया कि ‘तीन चार महीने पहले मेरी करण जौहर से मुलाकात हुई थी। सोनपुर मेला में थिएटर का काम खत्म होने के बाद मैं दोबारा उनसे मिलने जाऊंगी। दो महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।’
मां को काम करते देख खुद संभाली सारी जिम्मेदारी
नाम न बताने की शर्त पर थिएटर आर्टिस्ट से भोजपुरी कलाकार बनी मधु (बदला हुआ नाम) ने बताया कि ‘मेरे घर की स्थिति ठीक नहीं थी। पिता कुछ काम नहीं करते थे और मां के ऊपर ही घर चलाने की जिम्मेदारी थी। मेरी मां बर्तन की फैक्ट्री में काम करती थी। मां को काम करते देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था। फिर मैंने खुद ही काम करके घर चलाने का मन बनाया।’
![थिएटर में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों की लड़कियां भी डांस करने आती है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/comp-29_1733240529.gif)
थिएटर में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों की लड़कियां भी डांस करने आती है।
मॉडलिंग से शुरू की थिएटर की जर्नी
मधु ने बताया कि ‘मुझे शुरू से ही एक्टिंग-मॉडलिंग का शौक था। जान-पहचान के एक चाचा मुझे मॉडलिंग में लेकर आए। इस लाइन में मुझे ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। मुझे काम के हिसाब से 2 हजार रुपए मिलते थे। इतना पेमेंट मेरे लिए काफी कम था, क्योंकि मेरे भाई की हालत काफी खराब थी। मुझे अपने भाई का इलाज करवाना था। मैंने अपने चाचा को यह बात बताई। फिर उन्होंने कहा कि बिहार चलो, वहां एक ऐसी जगह है, जहां तुम अपनी कला भी दिखा सकती हो और पैसे भी अधिक मिलेंगे।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/sameer-sir-slide2_1733240920.jpg)
मां को मेरा थिएटर करना पसंद नहीं
मधु ने बताया कि ‘मेरी मां को इस संबंध में जानकारी मिली तो वह नाराज हो गई। आज भी वह मुझे थिएटर में काम करने से मना करती है। लेकिन, मैंने उन्हें समझाया कि इससे हमारी घर की स्थिति सुधर जाएगी। थिएटर से मिलने वाले पैसे से ही मैंने अपनी बीमार मां को बचाया है। जरूरत के समय मुझे थिएटर से पैसे मिल जाते है।’
बिग बॉस से भी मिल चुका है ऑफर
थिएटर से निकलने के बाद मुझे कई गानों के लिए ऑफर मिले। मेरी पहली ऐल्बम हरियाणवी में थी, जिसमें मैंने सपना चौधरी के साथ काम किया था। इसके बाद मुझे बिग बॉस से ऑफर आए, लेकिन किसी वजह से मैंने उसे जॉइन नहीं किया। मेरी दूसरी ऐल्बम भोजपुरी में थी। इसके बाद मैं लगातार अब भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूं। मैंने पवन और खेसारी के साथ भी काम किया है।
![थिएटर में दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/comp-291_1733240171.gif)
थिएटर में दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है।
ससुराल वालों से छिपकर करती थी थिएटर में काम
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर चुकी पायल (बदला हुआ नाम) ने पहचान छिपाकर अपनी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि ‘हमारी शादी हो चुकी है। एक छोटा बच्चा भी है। मेरे ससुराल वालों को नहीं पता कि मैं थिएटर में काम करती हूं। ससुराल वाले मुझे एक भोजपुरी कलाकार के रूप में ही जानते हैं, इसलिए अपनी जिंदगी की यह सच्चाई किसी को बताना नहीं चाहती हूं।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/sameer-sir-slide3-1_1733243269.jpg)
सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स
पायल का भोजपुरी चैनल भी है। आज यूट्यूब-फेसबुक मिलाकर उनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पवन-खेसारी सहित अन्य भोजपुरी कलाकरों के साथ भी काम कर चुकी हैं। अक्षरा सिंह के साथ उन्होंने स्टेज शेयर किया है। साथ ही उनको साउथ के फिल्मों से भी ऑफर मिले हैं, जिसपर बात चल रही है।
पायल ने बताया कि ‘सभी लड़कियों की तरह हम भी पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहते थे। लेकिन मजबूरी ने इस गड्ढे में लाकर धकेल दिया।’
————————————————————-
ये भी पढ़ें…
सोनपुर पशु मेला; लौंडा नाच, न्यूड डांस से थिएटर तक:सिर्फ थिएटर से 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार; ये बंद तो मेला बंद
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/comp-41731851382_1733242330.gif)
सोनपुर मेला कभी पशुओं के व्यापार के लिए जाना जाता था। हाथी-घोड़े इसकी पहचान हुआ करते थे। इतिहास बताता है कि इस मेले में चंद्रगुप्त मौर्य आए, अकबर आए। स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह भी यहां घोड़ा खरीदने आते थे। राजधानी पटना से करीब 25 KM और हाजीपुर से 3 KM दूर सोनपुर में गंडक के तट पर लगने वाले सोनपुर पशु मेले में मध्य एशिया के व्यापारी भी आते थे। इस मेले में हाथी-घोड़े की खरीद-बिक्री के साथ-साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते थे। पूरी खबर पढ़ें…