ग्रामीणों ने विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा को घेरा।
आज पूरे पंजाब में पंचायती चुनाव हुए, जिसको लेकर लोगों में जोश नजर आ रहा है। वहीं, जब मोगा विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा मालियां वाला गांव में जायजा लेने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
.
ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा अपने समर्थकों के साथ बूथ पर कब्जा करने के लिए पहुंची थी, जिसका हम गांव वासियों ने तीखा विरोध किया। पहले उन्होंने हमारे गांव के मेंबरों की फाइलों को रिजेक्ट कर दिया। अब एक फाइल जो सरपंच की भरी गई थी उसके चुनाव हुए, जिसमें मोगा विधायक की ओर से धक्का करने की कोशिश की जा रही थी। जो हमें बर्दाश्त नहीं है।