Villagers protest in front of the school in Mahasamund | महासमुंद में स्कूल के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण: BEO के आदेश के बावजूद नहीं पहुंचे टीचर; 3 दिन पहले भी किया था प्रदर्शन – Mahasamund News

महासमुंद में ग्रामीणों ने स्कूल के सामने फिर दिया धरना

महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम लिमाउगुड़ा के प्राथमिक शाला में BEO के आदेश की अवहेलना किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने फिर से स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। 14 अक्टूबर को भी ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला लगाने क

.

दरअसल, सरायपाली ब्लॉक के ग्राम लिमाउगुड़ा प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को लेकर 14 अक्टूबर को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा कर धरने पर बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि, बहुत जल्द एक और शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।

शिक्षक की मांग को लेकर फिर धरने पर बैठे ग्रामीण।

शिक्षक की मांग को लेकर फिर धरने पर बैठे ग्रामीण।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उसी दिन 14 अक्टूबर को आदेश जारी किया। जिसमें काकेनचुवा के शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक छविलाल साय अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक लिमाउगुड़ा प्राथमिक शाला भेजा गया।

स्कूल में 58 बच्चे अध्ययनरत

लेकिन 3 दिन बाद भी सहायक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को फिर से स्कूल गेट बंद कर के वहीं धरने पर बैठ गए हैं। जबकि इस स्कूल में 58 बच्चे अध्ययनरत हैं।

रविलाल चौहान, चित्रसेन निषाद, सेतु कुमार, अभिषेक, नरेंद्र, खगेश्वर आदि ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले 2 सालों से एक शिक्षक के भरोसे 58 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अब एक शिक्षक को भेजने का BEO के आदेश के बाबजूद शिक्षक नहीं आ रहें हैं। शिक्षक BEO के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे में कैसे भरोसा कर सकते हैं कि हमारे बच्चों के लिए शिक्षक की व्यवस्था करेंगे?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *