Villagers demonstrated in the railway station premises | रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: सुपौल के थरबिटिया में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग की, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन – Supaul News

सुपौल के थरबिटिया रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों ने रविवार को धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को संबंधित ज्ञापन भी

.

बताया जा रहा है कि मीटर गेज के समय में थरबिटिया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियां यहां रुकती थी। इससे रेलवे को काफी राजस्व भी मिलता था। लेकिन आमान परिवर्तन के बाद जब से ब्रॉड गेज पर परिचालन आरंभ हुआ है, तब से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। केवल मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेन ही यहां रुकती है। ऐसे में थरबिटिया और आसपास के इलाके के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने थरबिटिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि थरबिटिया रेलवे स्टेशन पर राजरानी एक्सप्रेस, सहरसा से सराययगढ़ के बीच और सरायगढ़-सहरसा के बीच चल रही सभी ट्रेनों का ठहराव जरूरी है। आनंद विहार एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से कोसी पीड़ित इलाके की जनता परेशान है।

जबकि सीपेजग्रस्त इलाका होने के कारण यहां मखाना व अन्य खेती बड़े पैमाने पर होती है, यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से व्यापार भी बढ़ेगा। दिल्ली, पंजाब, अमृतसर जैसे शहरों तक जाने वाले मजदूरों को भी राहत होगी। धरना कार्यक्रम को ओमप्रकाश उर्फ जोगी बाबा, दिनेश प्रसाद यादव, शिवपुरी पंचायत के पूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमार, शंभू पासवान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से 15 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम भी दिया है। कहा गया है कि यहां होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था 15 अक्टूबर तक की जाय। अन्यथा की स्थिति में स्थानीय लोग ट्रेन का घेराव करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *