Villagers are terrified due to leopard in Mathura | मथुरा में तेंदुआ होने से ग्रमीणों में दहशत: एक को किया घायल; वन विभाग बोला-नहीं आया था तेंदुआ – Mathura News

मथुरा के फरह क्षेत्र के रहीमपुर गांव में तेंदुआ के पदचिह्न मिलने और एक ग्रामीण पर हमले की खबर से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचक

.

ग्रामीण पर किया हमला, कुत्ते को बचाने की कोशिश में घायल रहीमपुर गांव के निवासी सुरेश ने बताया कि तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़कर ले जाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही सुरेश कुत्ते की आवाज सुनकर बाहर आए और उसे बचाने की कोशिश की, तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान तेंदुए ने उनके पैर पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। सुरेश ने बताया, “मैंने तेंदुए को हाथों से मुक्के मारे और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया।”

गांव वालों के शोर से खेतों में भागा तेंदुआ सुरेश की आवाज सुनकर गांव और परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की भीड़ और शोर सुनते ही तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है।

वन विभाग की टीम जांच में जुटी घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम रहीमपुर गांव पहुंची। रेंजर अतुल तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ देखे जाने और हमले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के बताए अनुसार पदचिह्न तलाशने की कोशिश की। हालांकि, अभी तक किसी जानवर के पदचिह्न या तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है।”

गांव में लगातार गश्त कर रही टीम वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना देने की अपील की है। रेंजर तिवारी ने कहा कि गांव में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए की तलाश जारी है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल इस घटना के बाद से गांव वाले डरे हुए हैं। सुरेश की बहादुरी से कुत्ते की जान तो बच गई, लेकिन तेंदुए की मौजूदगी ने गांव के लोगों को रातों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *