Villagers angry over road accident | सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित: चाईबासा-टाटा बायपास रोड किया जाम, जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी – Chaibasa (West Singhbhum) News


लाेगों ने गुरुवार को चाईबासा-टाटा बायपास रोड स्थित तांबो चौक को जाम कर दिया।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से लोग काफी नारज हैं। गुरुवार को चाईबासा-टाटा बायपास रोड स्थित तांबो चौक को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों छोर पर गाड़ियों का लंबा कतार लग गया है। इस दौरान लोग सड़क पर ही बैठ गए। स्थानीय विधा

.

सड़क दुर्घटना पर रोकथाम करने और बड़ी गाड़ियों को लेकर नो एंट्री लागू करने की मांग लोगों द्वारा की गई। स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार में परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ सहित जिला के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा नारेबाजी करते हुए रुंगटा और टाटा कंपनी की दलाली करने का आरोप लगाया।

रोजाना 400 से अधिक बड़े वाहनों का होता है आना-जाना

टाटा-चाईबासा बायपास सड़क पर रात के 9 बजे से लेकर सुबह करीब 7 बजे तक 400 सौ से अधिक बड़ी गाड़ियों की आवाजाही होती है। जो वभिन्न खदानों में लोह अयस्क की सप्लाई के लिए आना-जाना करते हैं। हालांकि विभाग की ओर से टाटा चाईबासा बायपास रोड में रात 9 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके बावजूद ड्राइवर इसका उल्लंघन करते हैं।

1 सप्ताह में 4 की मौत, 6 घायल

पिछले एक सप्ताह के आंकड़े के अनुसार, बायपास रोड पर 4 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *