Vikramaditya Singh Vs Kanaga Ranaut Mandi Himachal Nitin Gadkri | विक्रमादित्य का सांसद कंगना पर निशाना: बोले-इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस भी हिमाचल के लिए प्रोजेक्ट लाए, गडकरी ने 5 प्रोजेक्ट को 293 करोड़ दिए – Shimla News


हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद कंगना रनोट पर तंज कसते हुए निशाना साधा। विक्रमादित्य ने कहा, इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस, जो माननीय सांसद हैं, उन्हें भी हिमाचल प्रदेश के लिए 2-4 प्रोजेक्ट लाने चाहिए। हिमाचल के विकास में सभी का योगदान होना

.

हिमाचल का विकास सबका सामूहिक दायित्व है। यह बात उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा मंजूर किए पांच बड़े सड़क प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान शिमला में कही।

टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क को मिले 54.87 करोड़

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल को 293.36 करोड़ रुपए के 5 प्रोजेक्ट मिले हैं। इनमें 2 हमीरपुर, 1-1 प्रोजेक्ट शिमला, कांगड़ा और मंडी को मिला हैं। उन्होंने कहा, टिक्कर-जरोल-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी सड़क के लिए 54.87 करोड़ रुपए मिले है।

सुजानपुर-टिहरा-संधोल को केंद्र ने 41.10 करोड़ दिए

हमीरपुर में सुजानपुर टिहरा से संधोल के लिए 41.10 करोड़ रुपए, हमीरपुर में ही नवगांव-बेरी सड़क के सुधारीकरण और नवीनीकरण के लिए 79.25 करोड़ मिले हैं। कांगड़ा में गज खड्ड पर पुल बनाने के लिए भी 86.34 करोड़ रुपए केंद्र से मिल गए हैं।

मंडी की बखरोट-करसोग-सैंज मार्ग को 31.80 करोड़

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि मंडी के बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज मार्ग के लिए 31.80 करोड़ रुपए जारी किए गए। केंद्र से हिमाचल को कुल 293.36 करोड़ रुपए की मदद मिली है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सर्वत्र हिमाचल का संपूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य है।

विक्रमादित्य ने कहा, उन्होंने इस संबंध में कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *