कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर सौरभ मालवी
निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की दो दिवसीय विषय संयोजक एवं सहसंयोजक बैठक का समापन सफलतापूर्वक हुआ। बैठक में क्षेत्रीय कार्य योजनाओं की समीक्षा और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
.
समापन सत्र में संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि क्षेत्र स्तर पर बनाई गई कार्य योजनाओं को विद्यालय स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना सभी संयोजकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सकारात्मक और क्रियात्मक कार्यों का क्रियान्वयन विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर सौरभ मालवीय ने तीस विषय संयोजक और सहसंयोजकों द्वारा तैयार की गई कार्य योजनाओं और आगामी कार्यक्रमों की श्रव्य-दृश्य प्रस्तुति की समीक्षा की। योजनाओं में पाए गए विभिन्न बिंदुओं की न्यूनताओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधार और दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान भविष्य की कार्य योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी विषय संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे। यह बैठक क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा और संगठनात्मक प्रयासों को मजबूत करने और उनके बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।