Video of fake voting went viral, demand to nullify Sagar Lok Sabha election | फर्जी वोट डालने की बात का वीडियो हुआ था वायरल, सागर लोकसभा का निर्वाचन शून्य करने की मांग – Sagar News

कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त केंद्रीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नाम ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रतिनिधि को सौंपा। इसमें सागर लोकसभा क्षेत्र-05 का निर्वाचन शून्य करने की मांग की गई है।

.

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों सागर लोकसभा क्षेत्र 05 से निर्वाचित सांसद लता वानखेड़े के लटेरी, जिला विदिशा प्रवास के दौरान भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष खुले रूप में स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा 15-15 फर्जी वोट डाले गए तथा कांग्रेस पार्टी के एजेंट्स को बूथ पर नहीं बैठने दिया गया।

इस वार्तालाप की क्लिप व्यापक रूप से वायरल हुई है तथा समाचार पत्रों ने भी इस बात को प्रमुखता से उठाया है। भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक रूप से इस तरह के वार्तालाप से यह स्वतः ही प्रमाणित होता है कि भाजपा ने चुनाव को जीतने के लिए संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने की प्लानिंग के साथ कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंटों को भय और आतंक से दबाव बनाकर बूथों पर बैठने से रोका था। बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान द्वारा चुनाव को प्रभावित कर परिणाम को बदला गया है।

इस संबंध में यह भी ध्यान देने योग्य है कि इस लोकसभा क्षेत्र के कतिपय विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की तुलना में अप्रत्याशित रूप से बड़ा अंतर सामने आया है, जो किसी भी तरह से व्यावहारिक प्रतीत नहीं होता। यह भाजपा द्वारा फर्जी मतदान कराने के हमारे दावे को प्रमाणित करता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आम जनता में निर्वाचन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सागर का निर्वाचन रद्द करते हुए इसे शून्य घोषित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण गुड््डू राजा बुंदेला, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर आदि शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *