Venkata Datta | Udaipur Resort | बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की: उदयपुर के होटल राफेल्स में सात फेरे लिए; शादी में क्रीम रंग की साड़ी पहनी

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीवी सिंधू और वेंकट की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। - Dainik Bhaskar

पीवी सिंधू और वेंकट की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंध गई। पीवी सिंधू ने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ शादी की है। दो बार ओलिंपिक मेडल जीतने वाली सिंधु ने उदयपुर के उदय सागर झील में बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लिए। पीवी सिंधु की शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं।

सिंधु के पति वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। शादी में पीवी सिंधु क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी।

सिंधु की शादी के फोटोज

पीवी सिंधु डबल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली शटलर हैं।

पीवी सिंधु डबल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली शटलर हैं।

पीवी सिंधु की शादी के जोड़े का थीम क्रीम रंग का था।

पीवी सिंधु की शादी के जोड़े का थीम क्रीम रंग का था।

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता केक कटिंग के समय

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता केक कटिंग के समय

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता सचिन तेंदुलकर को शादी का न्योता देते हुए।

पीवी सिंधु और वेंकट साई दत्ता सचिन तेंदुलकर को शादी का न्योता देते हुए।

उदयपुर के 3 जगह पर शादी समारोह पीवी सिंधु क्रीम कलर के जोड़े के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी किया। जिस होटल में पीवी सिंधु ने शादी की उसी में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी। शादी समारोह उदयपुर के 3 अलग-अलग जगहों पर हुईं। इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को चुना गया।

वेन्यू की सजावट में राजस्थानी झलक वेन्यू की सजावट में राजस्थानी शाही झलक देखने मिली। हर मेहमान को नाव से वेन्यू तक पहुंचाया गया। भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए शादी में कई तरह के राजस्थानी और मेवाड़ी स्टाइल डिश रखे गए।

पीवी सिंधू की रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को न्योता दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीवी सिंधु की शादी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडु और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक चेहरे और सिनेमा जगत के चेहरे शामिल हुए।

निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *