Vehicles will not be allowed on many routes from 4 pm; Chetak Circle is the worst affected, nearby intersections are also affected | आज रावण दहन: शाम 4 बजे से कई मार्गों पर वाहन नहीं ले जा सकेंगे; चेतक सर्किल सबसे ज्यादा, आसपास के चौराहे भी प्रभावित – Udaipur News


दशहरा पर शनिवार को गांधी ग्राउंड में रावण दहन का कार्यक्रम है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शाम 4 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक चेतक सर्किल और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

.

एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि शाम 4 बजे से गुरु गोविंद सिंह स्कूल से चेतक सर्किल, लोक कला मंडल व चेतक सर्किल से पहाड़ी बस स्टैंड, सहेलियों की बाड़ी व यूआईटी से मोहता पार्क और कोर्ट चौराहा से चेतक सर्किल की तरफ आने वाले सभी वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा। हाथीपोल से चेतक सर्किल तक सिर्फ दोपहिया वाहन और लोक कला मंडल से सभी वाहन मधुबन की तरफ से आ-जा सकेंगे। चमनपुरा, लोहा बाजार और झरिया मार्ग खुले रहेंगे।

5 जगह पार्किंग की सुविधा कार्यक्रम के समय दोपहिया वाहनों की पार्किंग चेतक स्थित कब्रिस्तान की दीवार के पास रहेगी। शिक्षा भवन की तरफ से आने वाले चौपहिया वाहन दैत्य मगरी में एनसीसी ऑफिस के सामने सड़क के दोनों किनारों पर पार्क किए जा सकेंगे। फतहपुरा की तरफ से आने वाले सभी वाहन लोककला मंडल के पास, जीवन निवास के सामने, आकाशवाणी के पीछे पार्क होंगे। पार्किंग और डायवर्ट रूटों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहकर व्यवस्था संभालेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *