Vegetable prices have increased by 15 to 20% due to rain, vendors are charging arbitrary rates | बारिश से सब्जियों के दाम में 15 से 20% की बढ़ोतरी, विक्रेता मनमाने रेट वसूल रहे – Ranchi News


रांची | लगातार हो रही बारिश का असर अब रांची के सब्जी बाजारों में साफ दिखने लगा है। सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने से उनके दाम अचानक बढ़ गए हैं। दो दिन पहले तक जहां ज्यादातर सब्जियां सस्ती थीं, वहीं अब उनके दाम में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर

.

स्थानीय बाजारों में सब्जी विक्रेता मनमाने दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं। खरीदारों का कहना है कि दो दिन पहले तक सब्जियों के दाम कम थे, लेकिन बारिश के बाद अचानक दरें बढ़ा दी गई हैं।

सब्जियों का रेट (रुपये प्रति किलो)

नेनुआ 50

टोटी 60

कद्दू 40

भिंडी 40

बैंगन 60

टमाटर 60

पत्ता गोभी 40

परवल 40

प्याज 30

लहसुन 40

लाल आलू 25

सफेद आलू 30

10 रुपए तक महंगी हुई सब्जी

हर सब्जी की कीमत 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़ी हुई है। जो टमाटर 50 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 60 रुपये है। बैंगन, भिंडी और परवल की कीमतों में भी उछाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *