Vedanta Q4 results: Vedanta Net profit falls 27% to ₹2,273 crore, revenue down 6.4% | वेदांता का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 27% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा: आय 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही, कंपनी के शेयर ने बीते एक महीने में 42% का रिटर्न दिया

  • Hindi News
  • Business
  • Vedanta Q4 Results: Vedanta Net Profit Falls 27% To ₹2,273 Crore, Revenue Down 6.4%

मुंबई43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार (25 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,132 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​₹2,868 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 20.47% घटा है।

वेदांता की चौथी तिमाही में आय ₹35,509 करोड़ रही
चौथी तिमाही में वेदांता की आय सालाना आधार पर 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹37,930 करोड़ रही थी।

वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की आय ​​​₹34,968 करोड़ थी। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1.54% बढ़ी है।

वेदांता ने निवेशकों को एक महीने में 42% का रिटर्न दिया
गुरुवार को वेदांता का शेयर 1.16% गिरकर 379 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपए है। बीते एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 42% का रिटर्न दिया है।

वहीं कंपनी का शेयर पिछले छह महीने में 78.56% बढ़ा है। पिछले एक साल की बात करें तो इसने 37.22% का रिटर्न दिया है।

अनिल अग्रवाल हैं वेदांता के चेयरमैन
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुनील दुग्गल हैं। द्वारका प्रसाद अग्रवाल इसके फाउंडर हैं। यह कंपनी 25 जून 1965 में बनी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *