Varanasi Video of electricity theft in Varanasi goes viral | वाराणसी में बिजली चोरी का वीडियो हुआ वायरल: मुख्य अभियंता ने जांच का दिया आदेश,तीन लाख में मामला रफा-दफा करने का लग रहा आरोप – Varanasi News


ये वही वायरल वीडियो है, जिसमें अभियंता द्वारा बाइपास चोरी पकड़ी गई थी।

वाराणसी के भेलूपुर प्रथम डिवीजन में बिजली चोरी पकड़ने के बाद रुपये लेकर मामला रफादफा करने का प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विभाग में इसे लेकर काफी चर्चा है। वाराणसी जोन (प्रथम) के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि मामले की जानकारी

.

बाइपास बिजली चोरी का था मामला

भदैनी उपकेन्द्र पर तैनात अभियंता को एक अगस्त को भदैनी निवासी एक उपभोक्ता के घर पर बिजली चोरी की सूचना मिली। जांच टीम मौके पर पहुंची तो पता चला मीटर बाइपास कर बिजली चोरी हो रही थी। टीम ने जांच का वीडियो बनाया और अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर फोन करके एवं विभाग के ग्रुप पर भी चोरी की सारी सूचना दी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद ‘सेटलमेंट के लिए विभाग के लोग सक्रिय हो गए।

अभियंताओं पर उपभोक्ता से तीन लाख मांगने का लगा आरोप

सूत्रों के मुताबिक मुकदमा दर्ज करने की जगह मामले में लीपापोती शुरू हो गई। अभियंताओं ने उपभोक्ता से तीन लाख की वसूली कर मामले को रफादफा कर दिया। चोरी के साक्ष्यों को कमजोर करने के लिए उपभोक्ता के मीटर को बदल दिया गया। इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसका संज्ञान मुख्य अभियंता ने लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *