बीएचयू ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और मौका दिया है। बुधवार की शाम 6 बजे से पीजी के लिए मॉपअप राउंड और यूजी पाठ्यक्रमों के लिए स्पॉट राउंड-2 के पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं।
.
खाली सीटों को भरने के कवायद में लगा विवि
जो,20 सितंबर की रात 11.59 बजे तक इन राउंड में पंजीकरण और फीस जमा करने का मौका दिया गया है। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में चार राउंड की सामान्य प्रवेश प्रक्रिया और एक स्पॉट राउंड के बाद लगभग एक हजार सीटें खाली रह गई हैं। इसी तरह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी लगभग 1700 सीटें बची रह गई थीं। खाली सीटों को भरने और बीएचयू में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने के लिए बीएचयू ने पंजीकरण प्रक्रिया एक बार फिर खोली है। एनटीए की सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए यहां मौका दिया जाएगा।
विवि ने जारी किया नोटिफिकेशन।
20 सितंबर तक फीस जमा करने का मौका
बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति की तरफ से जारी सूचना में सभी अभ्यर्थियों को 20 सितंबर तक फीस जमा कर प्रवेश सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। फीस जमा न होने की स्थिति में पंजीकरण रद्द माना जाएगा। यूजी पाठ्यक्रमों में सीट अपग्रेडेशन पर फीस बढ़ने की स्थिति में अभ्यर्थियों को पिछली जमा की हुई फीस के बाद बची धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।