Varanasi News Vande Bharat Express will run between Varanasi-Agra | वाराणसी-आगरा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: 7 घंटे में पूरा होगा ताज नगरी का सफर, प्रस्तावित समय सारिणी जारी – Varanasi News


वाराणसी से ताज नगरी आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नई सौगात लेकर आया है। प्रयागराज से आगरा के लिए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को अब वाराणसी से चलाया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए प्रस्तावित समय सारिणी भी जारी कर दी है। वाराणसी यात्री और महज 7 घं

.

वाराणसी से आगरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी-दिल्ली, वाराणसी-रांची, वाराणसी-अयोध्या, वाराणसी-पटना के बाद अब वाराणसी से आगरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज से दिवाली के पहले चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव करते हुए उसे वाराणसी तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब वाराणसी-आगरा के बीच चलेगी।

7 घंटे में पूरी करेगी 573 किलोमीटर की दूरी
यह ट्रेन 7 घंटे में यात्रियों को वाराणसी से ताज नगरी आगरा पहुंचाएगी। 573 किलोमीटर के इस सफर में चार स्टापेज होंगे। इसका प्राइमरी मेंटेनेंस आगरा में ही किया जाएगा और हफ्ते में 6 दिन इसका संचालन होगा। शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा।

रेलवे बोर्ड ने जारी की प्रस्तावित समय सारिणी
रेलवे बोर्ड ने वाराणसी-आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी भी जारी की है। आगरा से यह ट्रेन सुबह 6 बजे छूटेगी और अपने पहले स्टापेज टुंडला 6 बजकर 48 मिनट पर पहुंच जाएगी। यहां से 6 बजकर 50 मिनट पर चलकर 7 बजकर 40 मिनट पर इटावा पहुंचेगी यहां से चलकर 9 बजकर 15 मिनट पर कानपुर सेन्ट्रल और 11 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दोपहर एक बजे यह वाराणसी पहुंच जाएगी। वाराणसी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगा वंदे भारत रात 10 बजकर 10 मिनट पर आगरा पहुंचेगी।

आगरा से टुंडला तक 81 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
रेलवे बोर्ड के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस इस रुट पर तीन स्पीड में चलेगी। इसमें आगरा से टुंडला तक सिर्फ 81 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड होगी। इसके अलावा प्रयागराज और टुंडला के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी। वहीं प्रयागराज से वाराणसी तक 110 किलोमीटर स्पीड होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *