देर शाम हुए केरल और कर्नाटक के क्वार्टर फाइनल मैच में पॉइंट बनाने के बाद खुशी मनाती केरल की खिलाड़ी।
बीएचयू के एम्फीथियेटर ग्राउंड पर चल रही नेशनल बालक-बालिका अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए। सुबह खेले गए प्री-क्वार्टर मुकाबले में जहां उत्तर प्रदेश के बालकों की टीम ने महाराष्ट्र को हरा कर क्
.
वहीं बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दिन का सबसे रोमांचकारी मैच बालिका वर्ग का केरल और कर्नाटक का क्वार्टर फाइनल रहा। यह मैच ढाई घंटे से अधिक देरी तक चला। जिसमें पहले सेट में करारी हार होने बाद केरल ने वापसी की और तीन लगातार सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। केरल का मुकाबला हरियाणा से सुबह 8 बजे कोर्ट नंबर 3 पर होगा।
उत्तर प्रदेश की बालक टीम पहुंची सेमीफाइनल में नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार उत्तर प्रदेश की टीम ने शुक्रवार को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिए। क्वार्टर फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश का कोर्ट नंबर एक पर तमिलनाडु से हुआ। इस मुकाबले में अभिषेक, शाकिर और प्रभाकर की तिकड़ी और शिवम ने तमिलनाडु को कभी मैच में पकड़ नहीं बनाने दी। जिसका परिणाम यह रहा कि टीम ने लगातार तीन सेट जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश की मैच 25-14/21-18/25-17 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला आज गुजरात से होगा।
गुजरात ने उत्तराखंड को साढ़े 3 घंटे में हराया कोर्ट नंबर एक पर हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात और उत्तराखंड का मुकाबला बालक वर्ग में हुआ। इसमें पहले सेट में 21-25 से पिछड़ने के बाद गुजरात की टीम ने वापसी की और मैच को साढ़े तीन घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 25-19/25-22/25-12 लगातरा तीन सेटों में हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में केरल ने कर्नाटक को रोमांचक मुकाबले में हराया कोर्ट नंबर तीन पर हुआ बालिका वर्ग का केरल और कर्नाटक का क्वार्टर फाइनल मुकाबला दिन का सबसे रोमांचकारी मुकाबला रहा। यह मुकाबला ढाई घंटे तक चला। जिसमें पहले सेट में कमजोर दिखाई दे रही केरल की टीम को कर्नाटक ने 12-25 से हरा दिया। इसके बाद केरल ने अप्रत्याशित वापसी करते हुए लगातार तीन सेटों में 25-21/25-23/15-9 से कर्णाटक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला नेशनल वॉलीबॉल के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात और दूसरा मुकाबला बिहार बनाम राजस्थान खेला जाएगा। वहीं बालिका वर्ग में पहला मुकाबला केरला बनाम हरियाणा और दूसरा मुकाबला पश्चिम बंगाल बनाम तमिलनाडु खेला जाएगा। वहीं दोपहर दो बजे से कोर्ट नंबर एक पर दोनों वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे।