पॉलिटेक्निक के विषम सेमस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं पहले 20 दिसंबर से होनी थी। लेकिन इनका समय बदल कर 23 से 13 जनवरी तक कर दिया गया है। इसमें वाराणसी में मौजूद एक राजकीय और 22 निजी पॉलिटेक्निक कालेज के छात्र और छात्राएं शामिल
.
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया- पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं 23 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक चलेगी। इसमें हमारे विद्यालय की छात्राएं शामिल होंगी। हमने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी करवा ली है। छात्राओं का कोर्स कंप्लीट करवा लिया गया है। उनके लगातार टेस्ट लिए गए हैं ताकि उनकी क्षमता का विकास हो सके और वो एग्जाम में अच्छे से प्रश्नों का उत्तर लिख सकें।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में 300 छात्रा प्रिंसिपल ने बताया- राजकीय पॉलिटेक्निक में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 75, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में 75, टेक्सटाइल डिजाइनिंग में 75 और फैशन डिजाइन एन्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी में 75 सीटें हैं। कुल 300 छात्राएं यहां इनरोल हैं।