Varanasi news Mummy, I want to go to Papa, please take me with you Grandma… | पापा के पास जाना है मम्मी, ले चलो: राहुल की 8 साल की बेटी के सवाल के सामने चुप हैं परिजन; पत्नी ने रोकर कहा- हमें इंसाफ चाहिए – Varanasi News

‘मम्मी पापा के पास जाना है…दादी देखो मां कब से नहीं ले जा रही हैं।’ ये बातें राहुल सेठ (28) की 8 साल की बेटी आलिया पूछ रही है।

.

आलिया ने भी रविवार रात पिता की पिटाई होते देख पड़ोस वाले अंकल से उन्हें छोड़ने के लिए कहा था। वो गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन आरोपी रवि राजन ने उसकी भी नहीं सुनी और राहुल पर ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।

राहुल सेठ की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा हुआ है। मां कुसुम देवी की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। बेटे के गम में हैं पर बार-बार उन्हें पुलिस थाने पर भी बुला रही है, क्योंकि राहुल उनका इकलौता लड़का था और उनके पति की मौत हो चुकी है। वहीं राहुल की पत्नी बरखा कभी रो रही तो कभी शांत हो जा रही है।

राहुल को पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला।

राहुल को पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला।

दैनिक भास्कर टीम राहुल सेठ की हत्या के बाद लक्सा के लक्ष्मी कुंड इलाके में स्थित शशिकांत झा के मकान नंबर डी 52/184 पहुंची। जहां मकान के तीसरी मंजिल पर राहुल सेठ अपनी पत्नी दो बच्चियों और मां के साथ दो साल से किराए पर रह रहे थे। दो कमरे के मकान के लिए उनसे 7 हजार रुपए लिए जा रहे थे। राहुल साड़ी की दुकान पर वर्कर थे। वहीं हत्यारे ने राहुल की हत्या के बाद खुद ही थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। पढ़िए रिपोर्ट…

हत्या होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हत्या होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे पहले पत्नी बरखा की जुबानी जानिए रविवार की रात क्या हुआ था… राहुल की मौत के बाद घर पर रिश्तेदार और पड़ोसियों का जमावड़ा है। बरखा सेठ राहुल की पत्नी हैं। उनके बगल में उनकी बेटी आलिया (8) बैठी है। वहीं बेड पर तीन साल की अनाया सो रही है। हमने बरखा से बातचीत शुरू की तो उन्होंने पहला सवाल हमसे ही पूछा कि इससे क्या होगा क्या मेरा सुहाग वापस आ जाएगा। मेरी बेटियों के पिता और मेरी सास का बेटा लौट आएगा। हमें इंसाफ चाहिए सर और अपनी बेटियों के लिए सरकार से कुछ ऐसा चाहिए जिससे उनकी जिंदगी संवर सके।

रात 10 बजे राहुल आये थे घर बरखा सेठ ने बताया- मेरे पति राहुल सेठ गोदौलिया स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करते थे। रोज की तरह राहुल रात 10 बजे घर आये और बिना खाना खाए ही सोने चले गए। मेरी सास ने मुझसे पूछा तो मैंने बता दिया कि वो खाना नहीं खाएंगे सो रहे। इसपर मां जी उन्हें जाकर जगाया और कहा की खाना खा लो। बिना खाना खाए नहीं सोया जाता है। इसपर मेरे पति गुस्सा हो गए।

सास को देने लगी गाली, हमने समझाया तो हमें भी डांटा बरखा ने कहा- गुस्सा होने के बाद राहुल ने अपनी मां को गाली देना शुरू कर दिया। इसपर मैंने समझाया तो हमें भी गाली देने लगे और हल्ला होने लगा। इतने में आलिया और अनाया भी जाग गई। राहुल चिल्लाने लगे तो नीचे रहने वाले मकान मालिक के बेटे शंकर ने आवाज लगाईं और कहा कि यहां बहु-बेटियां रहती हैं। इसपर उन्हें राहुल ने चुप करा दिया और कहा कि आप जब तांडव करते हो तो हम बोलते हैं कुछ। इसके बाद वो फिर मां पर चिल्लाने लगे।

पत्नी बरखा ने कहा- हमें इंसाफ चाहिए।

पत्नी बरखा ने कहा- हमें इंसाफ चाहिए।

रवि राजन ने पकड़ लिया कॉलर तो बढ़ गई बात बरखा ने बताया- लड़ाई हो रही थी। उसी समय सामने के कमरे पर किराए पर रहने वाले और ऑनलाइन अमेजन कंपनी में काम करने वाले रवि राजन निकल आए। उन्होंने मेरे पति को गाली देनी शुरू कर दी की यहां शरीफ लोग रहते हैं। तुम गाली बक रहे हो। इसपर मेरे पति बाहर निकले और उसे अपना काम करने को कहा जिसपर उनसे कॉलर पकड़ लिया और फिर बात बढ़ गई।

दोनों में होने लगी हाथापाई तो मां ने छुड़ाया बरखा के अनुसार इन सब में साढ़े 10 बज गया था। इधर रवि और राहुल में हाथापाई होने लगी। हम और मेरी सास उन्हें छुड़ाने लगे। सास ने किसी तरह दोनों को अलग किया। इसपर रवि राजन कमरे में गया और अंदर से तवा लेकर आया और उससे राहुल के सिर पर वार कर दिया और फिर उन्हें मुक्के से मारने। लगा उसपर मां ने फिर अलग कराया और राहुल को कमरे में डालकर बहार से बंद कर दिया।

राहुल की हत्या के बाद बरखा और उनकी बेटी सदमे में हैं।

राहुल की हत्या के बाद बरखा और उनकी बेटी सदमे में हैं।

राहुल के सिर से निकल रहा था खून बरखा ने बताया- इधर राहुल चिल्ला रहा था और बाहर रवि चिल्ला रहा था। तभी मैंने देखा कि राहुल की शर्ट लाल हो रही थी। इसपर मैंने देखा तो सिर से खून बाह रहा था। जिसपर मैंने दरवाजा खोलवाया पर मां सुन नहीं रही थी। लेकिन किसी तरह मां से दरवाजा खुलवाया तब तक राहुल निढाल होकर गिर गया था। उसे लेकर हम लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब जानिए बेटी ने क्या बताया और क्या देखा…

पापा को पड़ोसी अंकल मार रहे थे राहुल की सबसे बड़ी बेटी आलिया (8) घर में हो रहे शोर को सुनकर उठ गयी। उसे मां ने जल्दी सुलाया था क्योंकि सोमवार से स्कूल खुल रहे थे। आलिया ने बताया- रवि अंकल पापा को मार रहे थे। हमने उनसे छोड़ने को कहा पर उन्होंने पापा को नहीं छोड़ा। आलिया कक्षा दो की स्टूडेंट है। पास के ही स्कूल में पढ़ने जाती है।

पापा के पास जाना है कुछ ही देर में थाने से रोते-बिलखते राहुल की मां कुसुम देवी घर पहुंची तो आलिया का सब्र टूट गया और रोते हुए कहा दादी पापा के पास जाना है। और बिलख-बिलख के रोने लगी। यह देखकर बरखा का भी सब्र टूट गया और वह भी बिलखने लगी। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई थीं। वहीं मासूम अनाया सो रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *