हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, 21 दिनों के अंदर 33 हजार भवन स्वामियों से 12 करोड़ रुपए टैक्स कलेक्शन कर रिकॉर्ड कायम कर दिया। नगर निगम के 6 जोन में से वरुणापार जोन 9812 भवन स्वामियों से 3.85 करोड़ की टैक्स वसूली कर न
.
30 सितंबर तक हाउस टैक्स जमा करने पर 10 परसेंट छूट
नगर निगम ने गृहकर टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए 30 सितंबर तक का मौका दिया है। इस छूट का लाभ लेने के लिए सबसे आगे होटल, लॉज और कॉमर्शियल भवन है जो पिछले कई सालों से टैक्स नहीं जमा कर रहे थे इसके लिए नगर निगम ने जब सख्त रुख अख्तियार किया तो कॉमर्शियल भवन स्वामियों ने टैक्स जमा करना शुरू किया।

नगर आयुक्त ने सदन में दी इसकी जानकारी।
11 अगस्त तक 33 हजार लोगों ने जमा किया
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि 11 अगस्त तक शहर के 33 हजार भवन स्वामियों ने गृहकर जमा किया है, जिसमें 12 करोड़ रुपये गृहकर के मद में जमा किए गए है। सबसे अधिक टैक्स जमा करने वाला वरुणापार जोन है। इस जोन में सबसे अधिक होटल और कॉमर्शियल बिल्डिग हैं। नगर निगम में पहले पांच जोन थे। अब रामनगर जोन भी जुड़ चुका है। तब से टैक्स का कलेक्शन का ग्राफ बढ़ा है। वरुणापार जोन में 9812 भवन स्वामियों ने 3.85 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 6462 भवन स्वामियों ने 3.31 करोड़, भेलूपुर जोन के अन्तर्गत 8572 भवन स्वामियों ने 2.74 करोड रुपये जमा किया।