स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मैदान में चल रही सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को वाराणसी मंडल की टीम ने सैफई की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वाराणसी के विकास इंटर कालेज की टीम वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस मैच में भी टीम क
.
शुक्रवार को वाराणसी मंडल के विकास इंटर कालेज और बरेली मंडल के गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
वाराणसी के विकास इंटर कालेज की टीम कर रही मंडल का प्रतिनिधित्व।
हाफ टाइम तक थी 1-1 की बराबरी
स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मैदान पर खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 10वे मिनट में अभिषेक ने गोल कर स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 1-0 की बढ़त दिला दी। आठ मिनट बाद वाराणसी मंडल के आयुष ने दाहिने छोर से गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक यही स्कोर कायम रहा।
शारिक के दमदार खेल ने जिताया
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव किया। खेल के 55वें मिनट में कल के मैच के हीरो शारिक ने बांए पैर से गोल कर विकास इंटर कालेज को 2-1 से आगे कर दिया। पांच मिनट बाद ही सैफई के विनीत ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। स्कोर बराबर होने के बाद दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया। खेल के 66वें मिनट में विकास इंटर कालेज के शारिक ने सैफई की रक्षा पंक्ति में आई दरार का फायदा उठाते हुए तेज शॉट लगा कर गोल कर विकास इंटर कालेज को 3-2 की बढ़त दिला दी। मैच समाप्त होने तक यही स्कोर बना रहा।
शारिक ने मारे दो गोल, मेरठ के खिलाफ दागे थे तीन गोल।
मेरठ की टीम को 8-0 से दी थी करारी शिकस्त
इसके पहले बुधवार को वाराणसी मंडल की टीम ने मेरठ मंडल की टीम को भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता मे शुमार 63वीं अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप के एक मैच में 8-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेरठ के सेंत जोसफ स्कूल के खिलाड़ी विकास इंटर कालेज के खिलाड़ियों को रोकने में कामयाब नहीं हुए और वाराणसी के खिलाड़ी शारिक ने 3 गोल कर टीम की बाई जीत सुनिश्चित की। शरीक को प्लेयर ऑफ द गेम चुना गया था।