Varanasi became the champion of sub junior wrestling competition | सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का चैंपियन बना वाराणसी: आगरा में हुई प्रतिस्पर्धा में पहलवानों ने जीते 7 गोल्ड सहित 15 पदक – Varanasi News


वाराणसी मंडल की टीम ने आगरा में हुई फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में बाजी मार ली। खेल विभाग उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वाधान में आगरा में आयोजित इस स्टेट लेवल सब जूनियर प्रतियोगिता में वाराणसी को कुल 15 मेडल मिले।

.

वाराणसी मंडल चैंपियन होने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह एवं वाराणसी कुश्ती संघ कार्यकारी अध्यक्ष राजीव सिंह रानू एवं सभी पदाधिकारी ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।

स्टेट सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का चैम्पियन बना वाराणसी मंडल गोरख यादव ने बताया- खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से 13 से 15 दिसंबर 2024 तक आगरा में सब जूनियर बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन राज्य स्तरीय कुश्ती आयोजित की गई। इस गेम्स में वाराणसी मंडल की टीम ने 7 गोल्ड 4 सिल्वर 4 ब्रांज सहित 15 पदक जीतकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया मेरठ मंडल ने कल 10 पदक प्राप्त करके उपविजेता रही।

जिलाजीत ने जीता फ्री स्टाइल में 48 किलो में गोल्ड इस प्रतियोगिता में बालक फ्रीस्टाइल 48 किलो में जिलाजीत यादव ने गोल्ड मेडल जीता। 51 किलो में बलराम यादव गोल्ड मेडल जीता। 55 किलो में आशुतोष पाल सिल्वर मेडल जीता। 71 किलो में मुलायम यादव सिल्वर मेडल जीता। 80 किलो में नितेश कुमार यादव ने गोल्ड मेडल जीता 92 किलो में साजन पाल ने गोल्ड मेडल जीता वहीं 110 किलों में नितिन यादव सिल्वर मेडल जीता हैं।

अजय वीर ने जीता ग्रीको रोमन में गोल्ड वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल में 45 किलो में अजय वीर यादव ने गोल्ड मेडल जीता। 48 किलो में प्रिंस यादव गोल्ड मेडल जीता। 51 किलो में अमित यादव गोल्ड मेडल जीता। 55 किलो में हर्ष यादव ब्रांज मेडल जीता। 60 किलो में जाहिद अली ब्रांज मेडल जीता, 65 किलो में रितिक यादव ब्रोंज मेडल जीता। 71 किलोमीटर रितेश पटेल सिल्वर मेडल जीता वहीं 110 किलो में अंकुर यादव ब्रांज मेडल जीता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *