Varanasi 55 bighas of land included in the property of municipal corporation | नगर निगम की संपत्ति में 55 बीघे जमीन शामिल: दो दिन के भीतर नगर निगम ने 2.25 बीघे जमीन को कब्जामुक्त कराया – Varanasi News


वाराणसी नगर निगम की संपत्ति में अवलेशपुर सहित कुल 55 बीघा सरकारी जमीन शामिल हो गई है। मजहब दो दिन में नगर निगम के राजस्व विभाग ने 2.25 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया है। अब भी अवलेशपुर में तकरीबन 2.50 बीघे जमीन पर कब्जा लेना है।वहीं, पहले जिन जमीन पर

.

अपने जमीनो को कब्जा मुक्त करा रही निगम

नगर निगम ने पिछले दिनों मालगोदाम, ऐढ़े, फुलवरिया, पिसौर, सारंग तालाब के पास सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया था। इनके आसपास अतिक्रमण की शुरुआत हो गई है। मेयर अशोक कुमार तिवारी के आदेश के बाद नगर निगम ने सर्वे कराया था। इस दौरान निगम सीमा के 1651 स्थानों पर 800 बीघा सरकारी जमीन मिली है। इनमें 99 तालाब, पोखरा और अन्य जमीन हैं।

प्रभारी अधिकारी राजस्व अनिल यादव ने बताया कि नगर निगम के पास दो दिनों के भीतर अवलेशपुर सहित कुल 55 बीघे जमीन आ चुकी है। बाकी जमीनों को निगम संपत्ति में शामिल करने की कार्रवाई चल रही है।

लाट भैरव मंदिर के आसपास शत्रु संपत्ति की होगी पैमाइश

लाट भैरव मंदिर के आसपास शत्रु संपत्ति और नजूल भूमि की पैमाइश होगी। यह आदेश बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया। उन्होंने मंदिर के अलावा लाट भैरव तालाब, धनेसरा तालाब, पिशाचमोचन कुंड, बकरिया कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि लाट भैरव मंदिर, हनुमान फाटक, लाट भैरव तालाब की सफाई कराएं। लाट भैरव पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था कराएं। बकरिया कुंड के किनारे टूटी ग्रिल ठीक कराएं। धनेसरा तालाब के पास कूड़ा गाड़ी पार्किंग स्थल से पुराने वाहनों की नीलामी कराएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *