Value of 3 of the top 10 companies increased by ₹1.06 lakh crore | टॉप-10 कंपनियों में 3 की वैल्यू ₹1.06 लाख करोड़ बढ़ी: पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में आए तो ₹20 घटेंगे दाम, केनरा बैंक का ऑफिशियल X अकाउंट हैक​​​​​​​

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर HDFC बैंक से जुड़ी रही। बीते कारोबारी हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप कंबाइंड रूप से ₹1,06,125.98 करोड़ (₹1.06 लाख करोड़) बढ़ा है। इस दौरान HDFC बैंक मार्केट का टॉप गेनर रहा है।

वहीं, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सरकार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में 20 रुपए लीटर तक की कमी देखने को मिल सकती है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा।
  • नई मिनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 कंपनियों में 3 की वैल्यू ₹1.06 लाख करोड़ बढ़ी:HDFC और ICICI बैंक टॉप गेनर, रिलायंस का मार्केट-कैप ₹32,271 करोड़ कम हुआ

बीते कारोबारी हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप कंबाइंड रूप से ₹1,06,125.98 करोड़ (₹1.06 लाख करोड़) बढ़ा है। इस दौरान HDFC बैंक मार्केट का टॉप गेनर रहा है।

इसके वैल्यूएशन में ₹52,092 करोड़ का इजाफा हुआ है। अब इसका मार्केट कैप ₹12.67 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, ICICI बैंक का ₹36,119 करोड़ बढ़कर ₹8.14 लाख करोड़ और इंफोसिस का मार्केट कैप ₹17,915 करोड़ बढ़कर ₹6.36 लाख करोड़ हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में आए तो ₹20 घटेंगे दाम:पेट्रोल-डीजल ₹75/लीटर में मिलेंगे; अभी हर लीटर पर 35 रुपए तक कमा रही सरकारें

आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सरकार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में 20 रुपए लीटर तक की कमी देखने को मिल सकती है। यानी दिल्ली के हिसाब से इनकी कीमत 75 रुपए लीटर पर आ जाएगी।

कल यानी 22 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की मीटिंग की। इसमें वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए तैयार है। अब राज्यों को इस बारे में फैसला लेना है। राज्यों को साथ आकर इसकी दरें तय करनी हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. केनरा बैंक का ऑफिशियल X अकाउंट हैक:हैकर ने नाम बदला, बैंक ने यूजर्स को कुछ भी पोस्ट ना करने की सलाह दी

पब्लिक सेक्टर लेंडर केनरा बैंक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया। कंपनी ने आज यानी रविवार (23 जून) को इसकी जानकारी दी है। कपंनी ने बताया कि उसके ऑफिशियल X हैंडल @CanaraBank_X, से छेड़छाड़ की गई है।

बैंक ने कहा कि, ‘सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द केनरा बैंक X हैंडल तक पहुंच हासिल करने के लिए एक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ बैंक ने अपने यूजर्स और ग्राहकों से कहा कि वे @CanaraBank_X पेज पर कुछ भी पोस्ट न करें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. FY24 में गौतम अडाणी को ₹9.26 करोड़ वेतन मिला:अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने ₹6.8 करोड़ दिया, यह इंडस्ट्री के दूसरे दिग्गजों की तुलना में कम

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को वित्त वर्ष 2023-24 में टोटल 9.26 करोड़ रुपए वेतन के रूप में मिला है। गौतम अडाणी का वेतन सुनील भारती मित्तल (2022-23 में ₹16.7 करोड़), राजीव बजाज (₹53.7 करोड़), पवन मुंजाल (₹80 करोड़), एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन और इन्फोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल एस पारेख की तुलना में काफी कम है।

ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडाणी को 2.19 करोड़ रुपए वेतन और अन्य भत्तों के रूप में 27 लाख रुपए दिए। AEL की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, 2.46 करोड़ रुपए का उनका टोटल वेतन पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की तुलना में 3% ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. हिंदुजा परिवार एक ही दिन में बरी:नौकरों के शोषण मामले में शिकायतकर्ताओं ने आरोप वापस लिए, कहा- हमें गुमराह किया गया था

भारतीय मूल के कारोबारी और ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार को स्विट्जरलैंड की ऊपरी अदालत ने शनिवार (22 जून) को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। एक दिन पहले 21 जून को लोअर कोर्ट ने हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को नौकरों के शोषण मामले में जेल की सजा सुनाई थी।

बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को साढ़े चार साल की सजा मिली थी। वहीं उनके बेटे अजय और बहू नम्रता को चार साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था। इसके बाद परिवार ने फैसले को अपर कोर्ट में चुनौती दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ओप्पो A3 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:इसमें 5100mAh के साथ 50MP कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, शुरुआती कीमत ₹17,999

टेक कंपनी ओप्पो ने मिड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ओप्पो A3 प्रो 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 45W सूपरवूक चार्जिंग और 5100mAh बैटरी से लैस है।

ओपो A3 प्रो 5G स्मार्टफोन को दो वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें

₹50,000 से ज्यादा वैल्यू के गिफ्ट पर लगता है टैक्स : लेकिन ब्लड रिलेशन से मिला उपहार टैक्सेबल नहीं, एक्सपर्ट से जानें इसको लेकर क्या हैं नियम

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बिना फाइन के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इसे फाइल करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इन्हीं में से एक है गिफ्ट्स में मिले सामान और नकदी। ITR फाइल करते समय दिवाली, बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी भी अन्य मौके पर मिलने वाले गिफ्ट्स की जानकारी भी देनी होती है।

ऐसे में आपको ITR भरते समय इस बात का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको इनकम टैक्‍स विभाग की ओर से नोटिस मिल सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) आपके गिफ्ट पर लगने वाले टैक्स के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार और रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *