लुधियाना | भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से 3 दिसंबर को केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान को सौंपे गए मांग पत्र को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा दिया गया है। इस पत्र में भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस को राष्ट्रीय छुट्ट
.
भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार ने बताया कि इस मांग पत्र को स्वामी चंदरपाल अनारिया और राष्ट्रीय मुख संचालक शिव कुमार बिडला की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय वफद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा था। चिराग पासवान ने 19 दिसंबर को इस पत्र को अपनी सिफारिश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार को बताया कि मांग पत्र प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच चुका है और केंद्रीय कैबिनेट इस पर जल्दी विचार कर सकारात्मक पहल करेगा।
इस वफद में राष्ट्रीय निर्देशक नरेश धींगान, पूर्व विधायक लतिका शर्मा और दिल्ली के कनवीनर डॉ. विपन भी शामिल थे। भावाधस के राष्ट्रीय मुख संचालक शिव कुमार बिडला, यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रभारी नीरज सुबाहू, भोपाल सिंह पुहाल, मनोज चौहान, पिंका चंडालिया और सुभाष सौदे ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से वाल्मीकि समाज को मान सम्मान मिलेगा और समाज के समग्र विकास में मदद मिलेगी।