Vaibhav Suryavanshi | India Vs England Youth ODI match report; Ayush Mhatre| Anmoljeet Singh| Worcester | यूथ वनडे- इंग्लैंड से सात विकेट से हारी भारतीय टीम: 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की; वैभव सूर्यवंशी 33 रन ही बना सके

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Vaibhav Suryavanshi | India Vs England Youth ODI Match Report; Ayush Mhatre| Anmoljeet Singh| Worcester

वॉर्सेस्ट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज का 5वां मैच 7 विकेट से हार गई है। हालांकि, इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है।

सोमवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। 211 रन का टारगेट इंग्लैंड ने 113 गेंदें शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया।

मैच के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रॉ।

मैच के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रॉ।

भारत की खराब शुरुआत, कप्तान आयुष एक रन बना सके भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 रन के स्कोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे (1) और विहान मल्होत्रा (1) के विकेट गंवा दिए। वैभव सूर्यवंशी (42 गेंदों में 33 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। वैभव राहुल कुमार (21) के साथ मिलकर 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला।

यह साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही सूर्यवंशी तीन चौके और दो छक्के लगाने के बाद सेबस्टियन मॉर्गन की गेंद पर एलेक्स ग्रीन को कैच देकर आउट हो गए। राहुल कुमार भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और ग्रीन की गेंद पर बीजे डॉकिन्स को कैच थमा बैठे। विकेटकीपर हरवंश पंगालिया (24), कनिष्क चौहान (24) और दीपेश देवेंद्रन (0) लगातार अंतराल विकेट गंवाते रहे

अंबरीश की संघर्षपूर्ण पारी ने 200 पार पहुंचाया आरएस अंबरीश ने 81 गेंदों में छह चौकों की मदद से जुझारू 66 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स फ्रैंच और राल्फी एलबर्ट ने 2-2 विकेट झटके। मैथ्यू फिरबैंक, सेबस्टियान मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन और एकांश सिंह को एक-एक विकेट मिला।

बेन मेयर ने नाबाद 82 रन बनाए इंग्लैंड ने बेन मेयस के नाबाद 82, बीजे डॉकिन्स के 66 और कप्तान थॉमस रेव के 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मेयस ने अपनी 76 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि डॉकिन्स ने अपनी 53 गेंदों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। भारत के लिए लेग-स्पिनर नमन पुष्पक ने 65 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन ने अपने सात ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *