Uttarakhand forest fire goes out of control | बेकाबू हुई उत्तराखंड के जंगलों की आग: 167.20 हेक्टेयर जंगल जलकर राख,  5 लोगों की जान गई


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तराखंड के जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आग जंगलों से कई गांवों तक भी फैल रही है। इस सीजन में उत्तराखंड में करीब 111 अलग-अलग आग की घटनाएं देखने को मिली हैं। जंगलों की इस आग की वजह से राज्य के करीब 167.20 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। आग की वजह से राज्य भर में 5 लोगों की जान जा चुकी है। आग बुझाने के लिए वन विभाग के साथ स्थानीय लोग भी मेहनत कर रहे हैं। आग उत्तराखंड के कई गांवों तक भी पहुंच रही है। गांवों के घरों पर राख और धुवें का असर दिख रहा है। जंगलों की आग बुझाने में सेना के हेलिकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *