महिला थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण, रेप का मामला दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश की एक युवती का अपहरण कर जींद में उसके साथ गैंग रेप करने, बंधक बनाकर रखने के मामले में महिला थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण, रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
.
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में करनाल जिले के कुरलान गांव निवासी संदीप और अजय ने 23 फरवरी की रात को उसके घर के पास से ही उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर हरियाणा में ले आए। रास्ते में दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया।
आरोपियों ने 24 फरवरी की रात तक जींद के बतख चौक पर स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान बारी-बारी से उसके साथ रेप किया गया। यहां आरोपियों के रिश्तेदार रहते हैं। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकल कर भागने में कामयाब हो गई।
उसने महिला थाना में पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी। महिला थाना पुलिस ने संदीप और अजय के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रांसफर कर दी।