पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार संजय कुमार (40), मोहम्मद नैयर (32) और मुहम्मद इकबाल आलम (29) को गिरफ्तार किया।
झारखंड के गोड्डा में पुलिस ने नोट बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। महागामा थाना क्षेत्र से पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के बांका जिले के निवासी हैं। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महागामा के उर्जानगर हेलिपैड के पास से कार्
.
पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार संजय कुमार (40), मोहम्मद नैयर (32) और मुहम्मद इकबाल आलम (29) को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से काले रंग का कागज और केमिकल बरामद हुआ। महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद के अनुसार, आरोपी एक फर्जी वीडियो दिखाकर लोगों को झांसा देते थे कि काले कागज पर केमिकल डालने से वह असली नोट में बदल जाएगा।
ठग लोगों को विश्वास दिलाते और उन्हें काले कागज का बंडल और केमिकल बेच देते थे। हालांकि अभी तक किसी पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।