Use H1 for main title, H2 for sections like ‘Key Market Highlights’ | सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 81,950 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 50 अंक की बढ़त; मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में ज्यादा खरीदारी

मुंबई28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 81,950 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की तेजी है, ये 25,120 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर्स चढ़ें हैं। ट्रेंट 2% से ज्यादा गिरा है।

निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट है। NSE के मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में बढ़त है। मीडिया, प्राइवेट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े शेयरों में गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.67% चढ़कर 48,265 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स आज बंद है।
  • कोरिया का कोस्पी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है। वहीं, चीन में मीड ऑटम फेस्टिवल के चलते शंघाई कंपोजिट में 8 अक्टूबर तक कारोबार नहीं होगा।
  • 6 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.14% चढ़कर 46,694 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.71% और S&P 500 में 0.36% की तेजी रही।

6 अक्टूबर को DII ने 5,036 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 6 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 313.77 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,036.39 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

LG इलेक्ट्रॉनिक का IPO आज से ओपन

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO आज यानी 7 अक्टूबर से ओपन हो रहा है। इस ईश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक 10.18 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

टाटा कैपिटल के IPO का आज दूसरा दिन

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म टाटा कैपिटल का IPO कल यानी सोमवार (6 अक्टूबर) से ओपन है। कंपनी का यह इश्यू 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। IPO के जरिए टाटा कैपिटल 15,512 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। पूरी खबर पढ़ें…

कल बाजार में 583 की तेजी रही

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 6 अक्टूबर को सेंसेक्स 583 अंक चढ़कर 81,790 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही, ये 25,078 पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.3% तक की तेजी रही। वहीं, मीडिया और मेटल गिरकर बंद हुए।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार के लिए 9 अक्टूबर अहम: दूसरी तिमाही नतीजों से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल; जानें किस दिशा में जाएगा बाजार?

इस हफ्ते शेयर बाजार में 9 अक्टूबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़े मूव्स देखने को मिल सकते हैं।

इसके अलावा कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट के संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

2. बिटकॉइन ऑलटाइम हाई पर, कीमत ₹1.10 करोड़ हुई: पिछले एक साल में करीब दोगुना बढ़ा; कभी 0 रुपए थी वैल्यू

बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.10 करोड़ के पार पहुंच गई है। आज 5 अक्टूबर को इस क्रिप्टोकरेंसी ने ऑलटाइम हाई बनाया। 2009 में जब सतोशी नाकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0 के करीब थी। यानी, अगर उस समय आप बिटकॉइन में एक रुपए से भी कम का निवेश करते तो आज उसकी कीमत ₹1 करोड़ से ज्यादा होती।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *