USA Vs Ireland ; T20 World Cup Match live | USA VS IRE | टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड Vs अमेरिका: अमेरिका जीता तो कर लेगा टॉप-8 के लिए क्वालिफाई, आयरलैंड की जीत से पाकिस्तान को फायदा

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला 14 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में अमेरिका और आयरलैंड के बीच होना है। अमेरिका इस मैच को जीतने पर टॉप-8 में जगह बना लेगी। टीम अपने दो मुकाबले जीतकर ग्रुप-ए की टेबल में दूसरे स्थान पर है।वहीं, आयरलैंड ने एक भी मैच नहीं जीता है और टीम टेबल के आखिरी स्थान पर है।

पाकिस्तान 3 मैच में 3 अंक के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम इस मैच में आयरलैंड को सपोर्ट करेगी। क्योंकि अगर अमेरिका यह मैच हारता है तो, 16 जून को होने वाले पाकिस्तान और आयरलैंड के मुकाबले में पाकिस्तान के पास जीत के साथ क्वालिफाई करने का मौका रहेगा।

टी-20 में बराबरी की टक्कर

पिछली भिड़ंत- आयरलैंड ने 9 रन से जीता था मैच
आयरलैंड और अमेरिका के बीच टी-20 इंटरनेशनल्स में पिछली भिड़ंत 23 दिसंबर 2021 को फ्लोरिडा में ही हुई थी। मैच को आयरलैंड ने 9 रन से जीता था। पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में 150 पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच में भी सौरभ नेत्रवल्कर ने 3 विकेट लिए थे। हालांकि, अमेरिका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 150 रन ही बना पाई थी।

अमेरिका के एरोन जोन्स और सौरभ नेत्रवल्कर फॉर्म में
अमेरिका अपने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के बल्लेबाज एरोन जोन्स अपनी शानदार बल्लेबाजी से चर्चा में हैं। उन्होंने कनाडा के खिलाफ 94 रन की पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 36 रन बनाए थे। उनके अलावा गेंदबाजी में भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवल्कर ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट चटकाए थे। वह अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

कप्तान पॉल के टी-20 में 3600 रन पूरे, मार्क ने लिया था कोहली का विकेट
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के टी-20 इंटरनेशनल में 3600 रन पूरे हो चुके हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। वह टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, गेंदबाज मार्क अडायर आयरलैंड के टी-20 में टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली का विकेट लिया था।

पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती आई है। पावरप्ले का फायदा उठाया जा सकता है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेना बेहतर विकल्प है। यहां का एवरेज स्कोर 165-170 रन है।

वेदर रिपोर्ट- बारिश की आशंका 60%
फ्लोरिडा में अगले तीन दिन भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट है। मैच में बारिश होने की आशंका 60 फीसदी तक है।

पॉसिबल प्लेइंग-11

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवल्कर और अली खान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डोकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *