USA T20 World Cup 2024 Hosting Benefits; MLC Investors | Shah rukh Khan Satya Nadella | ICC टूर्नामेंट के बहाने IPL को टक्कर देगी अमेरिकी लीग: MLC में शाहरुख-नडेला की टीमें; पाकिस्तान भी PSL चलाने में फेल

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अप्रैल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया। पाकिस्तानी क्रिकेटर इसमें खेले। फिर नवंबर 2008 में मुंबई हमला हुआ और IPL से पाकिस्तानी प्लेयर्स को बैन कर दिया गया। पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए 2016 में अपनी लीग PSL शुरू कर दी। खूब जोर लगाया, लेकिन 9 सीजन बाद भी ये लीग IPL के स्टेटस के करीब नहीं पहुंची। ऐसी कोशिश बिग बैश लीग और द हंड्रेड ने भी की, लेकिन फेल ही रहीं।

अब अमेरिका पहली बार किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। 2 जून से शुरू हो रहा 9वां टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की को-होस्टिंग में होगा। इस बार अमेरिका की कोशिश है कि वर्ल्ड कप के जरिए ग्लोबल क्रिकेट में उसकी जगह बने। अमेरिका की कोशिश है कि वर्ल्ड कप के बहाने अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग MLC को इतना बड़ा बनाए कि वो IPL को टक्कर दे सके।

MLC यानी मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत पिछले साल ही हो गई थी। वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में इसका दूसरा सीजन खेला जाना है। आगे हम MLC का पूरा स्ट्रक्चर समझेंगे और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि वर्ल्ड कप से इस लीग को कैसे फायदा मिल सकता है।

वर्ल्ड कप इंडेप्थ रिपोर्ट पार्ट-6 में आज बात उसी मेजर लीग क्रिकेट की…

लीग का नाम MLC ही क्यों?
अमेरिका में पहले से बैट और बॉल से जुड़ा खेल बेसबॉल काफी पॉपुलर है। वहां इस खेल की फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग MLB यानी मेजर लीग बेसबॉल का आयोजन होता है। अमेरिका ने अपनी क्रिकेट लीग का नाम भी इसी तर्ज पर रखा है ताकि बेसबॉल के फैंस इस लीग की ओर भी आकर्षित हो सकें। इसके अलावा वहां की सॉकर (फुटबॉल) लीग का नाम भी इसी तर्ज पर MLS है, यानी मेजर लीग सॉकर।

1 हजार करोड़ रुपए की फंडिंग से हुई शुरुआत
अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने 2018 में फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट लीग शुरू करने की बात कही। शुरुआती अड़चनों से पार पाते हुए मई 2022 में लीग के लिए 120 मिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई गई।

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला, शाहरुख खान की को-ओनरशिप वाली IPL फ्रेंचाइजी KKR, टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर आनंद राजारमण, एडोबी के पूर्व CEO शांतनु नारायण शुरुआती इन्वेस्टर्स में शामिल रहे।

6 टीमों ने खेला पहला सीजन
MLC का पहला सीजन जुलाई 2023 में 6 टीमों के साथ खेला गया। सभी टीमों में भारतीय इन्वेस्टर्स शामिल रहे। एक्टर शाहरुख खान की को-ओनरशिप वाली IPL फ्रेंचाइजी KKR, मुंबई इंडियंस (MI) को रन करने वाली कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स, दिल्ली कैपिटल्स की मालिक GMR स्पोर्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अलग-अलग पार्टनर्स के साथ टीमें खरीदीं।

दो स्टेडियम में हुए सीजन-1 के 19 मुकाबले
MLC के पहले सीजन में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रुप स्टेज के 15 मैच खेले गए। 27, 28 और 30 जुलाई को प्लेऑफ के 4 मुकाबले हुए। सभी 19 मैच डलास और मोरिसविले स्टेडियम में ही कराए गए। 6 टीमों ने ग्रुप स्टेज में 5-5 मैच खेले, यानी एक टीम ने बाकी 5 टीमों से 1-1 मैच खेला।

MI न्यूयॉर्क ने जीता पहला खिताब
IPL की तरह MLC के पहले सीजन में टॉप-4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई। MI न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल खेला। टीम ने सीटल ओरकास को फाइनल में 7 विकेट से हराया और पहले सीजन का खिताब भी जीत लिया।

निकोलस पूरन ने सेंचुरी लगाई, वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी रहे। MI के ही ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ टॉप विकेट-टेकर रहे। अमेरिका के कैमरन गैनन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, सीटल ओरकास के लिए उन्होंने 11 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप के 6 दिन बाद शुरू होगा दूसरा सीजन
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को होगा। इसके 6 दिन बाद 6 जुलाई से अमेरिका में MLC का दूसरा सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार भी 2 ही स्टेडियम में मैच होंगे, लेकिन ग्रुप स्टेज में 15 की बजाय 21 मैच खेले जाएंगे। एक टीम 5 की जगह 7 मैच खेलेगी।

दूसरे सीजन में बढ़ सकती है व्यूअरशिप
वर्ल्ड कप के ठीक बाद MLC का सीजन-2 शुरू होगा, इससे अमेरिकन ऑडियंस के साथ ग्लोबल क्रिकेट ऑडियंस भी कनेक्टेड रहेगी। दूसरे सीजन के मैच भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे और सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। ये टाइमिंग अमेरिका के हिसाब से रात की रहेगी, इससे ज्यादा फैन्स स्टेडियम पहुंचकर मैच देखेंगे।

MLC के सीजन-1 में कुछ मैच अमेरिकन टाइमिंग के हिसाब से दोपहर में हुए थे। इससे मैच टिकट ज्यादा नहीं बिके। इस बार सभी मैच शाम या रात को ही शुरू होंगे, इससे ज्यादा दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है।

क्या भारत के IPL को टक्कर दे सकेगा MLC?
IPL की ब्रांड वैल्यू 89 हजार करोड़ रुपए है। जबकि MLC की वैल्यू एक हजार करोड़ रुपए है। IPL में एक हजार करोड़ रुपए तो प्लेयर्स सैलरी पर ही खर्च हो जाता है, इसके मुकाबले में MLC में प्लेयर्स सैलरी पर महज 57 करोड़ रुपए लगाए जाते हैं।

अमेरिका के टॉप-10 देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में क्रिकेट शामिल नहीं है, जबकि भारत में क्रिकेट से ज्यादा कोई और खेल नहीं देखा जाता है। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) फिलहाल शुरुआती फेज में है, यहां प्लेइंग-11 में 6 विदेशी प्लेयर खेल सकते हैं। इसके मुकाबले IPL में 4 ही विदेशी खेलते हैं।

भारत में IPL सक्सेसफुल होने की सबसे बड़ी वजह इंडियन प्लेयर्स भी हैं। इसलिए MLC अगर IPL को टक्कर देना चाहता है तो उसे पहले अपने देश में प्लेयर्स की क्वालिटी बढ़ानी होगी। जिसमें फिलहाल बहुत ज्यादा टाइम लगता नजर आ रहा है।

जल्द ही 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा MLC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 28 मई को ही मेजर लीग क्रिकेट को लिस्ट-ए की मान्यता दे दी। यानी अब टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और टीमों के आंकड़े टी-20 रिकॉर्ड में भी गिने जाएंगे। MLC का दूसरा सीजन टी-20 वर्ल्ड कप के 6 दिन बाद ही 6 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

दूसरे सीजन में 19 से बढ़कर 25 मैच होंगे। 2025 तक इसे 34 मैच तक बढ़ाने का प्लान है, टीमें भी 6 से बढ़ाकर 8 कर दी जाएंगी। MLC के चीफ एग्जीक्यूटिव ने भी कहा कि MLC को आखिर में 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाने का ही प्लान है। IPL को छोड़कर अब तक किसी भी देश के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा नहीं लेती हैं। देखना अहम होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप का असर मेजर लीग क्रिकेट पर किस तरह पड़ेगा।

********

ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा, विपुल शर्मा
स्केच: संदीप पाल

————————-

कल वर्ल्ड कप इंडेप्थ रिपोर्ट-7 में पढ़िए

वर्ल्ड कप जीतने के 3 दावेदार: ऑस्ट्रेलिया 2021 से 3 ICC ट्रॉफी जीता, इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन; भारत नंबर-1 टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ था।

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावदेार मानी जा रही हैं। टी-20 रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंडिया ने 2007 में पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता, टीम को 17 साल से इस फॉर्मेट में दूसरे खिताब का इंतजार है। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम 3 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2021 के बाद से ICC की 3 ट्रॉफी जीत चुका है। पूरी खबर पढ़िए कल…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *