usa President Joe Biden commuting the sentences | जो बाइडेन ने 1500 लोगों की सजा घटाई: कहा- मुझे उन पर दया दिखाने का मौका मिला जिन्होंने गलती सुधारने की हिम्मत दिखाई


वाशिंगटन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले गुरुवार को 1500 कैदियों की सजा घटाने का ऐलान किया है। ये सभी कैदी कोरोना महामारी के दौरान जेल से रिहा किए गए थे और घर में नजरबंद थे।

बाइडेन ने ऐसे 39 अपराधियों की सजा माफ कर दी जो हिंसक अपराध में शामिल नहीं थे।

दरअसल, कोरोना के दौरान अमेरिका में कुछ कैदियों को जेल से शिफ्ट कर घर में नजरबंद कर दिया गया था। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक उस समय जेल में बंद हर 5 में से 1 कैदी को कोरोना हुआ था। जिसके बाद बाइडेन सरकार ने यह फैसला लिया था।

ज्यादातर दोषी नशीले पदार्थों के अपराध से जुड़े बाइडेन की तरफ से जारी बयान में कहा गया- अमेरिका लोगों को नए मौके देता है। राष्ट्रपति के तौर पर मुझे उन लोगों पर दया दिखाने का मौका मिला है, जिन्होंने गलती सुधारने की हिम्मत दिखाई। इन लोगों को दोबारा मौका मिला है कि वो अपना जीवन बेहतर बनाएं और समाज के लिए योगदान दें। हमनें जिन लोगों को माफी दी है उनमें से ज्यादातर नशीले पदार्थों के अपराध से जुड़े थे।

बेटे हंटर की सजा भी माफ कर चुके हैं जो बाइडेन जो बाइडेन ने पिछले हफ्ते अपने बेटे हंटर बाइेडन की सजा को माफ कर दिया था। हंटर बाइडेन अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे।

तब उन्होंने कहा था मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है, लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है। हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।

वकीलों के समूह की ओर से बाइडेन प्रशासन पर दबाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन पर वकीलों का दबाव है कि वे ट्रम्प के सत्ता संभालने से पहले मौत की सजा पाने वाले ज्यादातर लोगों की सजा माफ करे दें। बाइडेन उन लोगों की भी सजा माफ करने पर विचार कर रहे हैं जिन्होंने 2021 में ट्रम्प के सपोर्ट में कैपिटल हिल (अमेरिका संसद) में उपद्रव किया था।

कैपिटल हिल दंगे में कम से कम 138 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जवाबी फायरिंग में 5 से ज्यादा उपद्रवियों की मौत हुई थी।

कैपिटल हिल दंगे में कम से कम 138 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जवाबी फायरिंग में 5 से ज्यादा उपद्रवियों की मौत हुई थी।

————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

टाइम मैगजीन ने ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना:मस्क और नेतन्याहू को पीछे छोड़ कवर पर जगह पाई, 2016 में भी मिल चुका है सम्मान

टाइम मैगजीन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना। साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है। टाइम पर्सन ऑफ द ईयर किसी को भी चुना जा सकता है, जरूरी नहीं कि उसने अच्छे काम किए हों। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *