वॉशिंगटन DC1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिका में शनिवार को फेडएक्स के एक कार्गो विमान के इंजन में पक्षी के टकराने से आग लग गई। इसके बाद प्लेन की न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उड़ान के दौरान प्लेन के राइट साइड इंजन में आग दिखाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें एक जोरदार विस्फोट सुनाई दिया था। एक अन्य वीडियो में प्लेन को सुरक्षित रूप से उतरते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसके इंजन में आग लगी हुई थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी यह भी साफ नहीं है कि हादसे के वक्त प्लेन में कितने लोग सवार थे।
एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बाद में ट्रांसपोर्ट फिर से शुरू कर दिया गया।
पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक करें…