US revokes 6000 student visas linked crimes terrorism  | अमेरिका ने 6000 स्टूडेंट वीजा रद्द किए: इनमें से 4000 अपराध और आतंकवाद में शामिल; US में 11 लाख विदेशी छात्र


वॉशिंगटन डीसी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में से करीब 29% यानी 3.31 लाख भारतीय छात्र हैं। - Dainik Bhaskar

अमेरिका में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में से करीब 29% यानी 3.31 लाख भारतीय छात्र हैं।

अमेरिका ने 6000 से ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के वीजा रद्द कर दिए हैं। जांच में पाया गया कि इनमें से कुछ ने कानून तोड़ा, कुछ वीजा एक्सपायर होने के बाद भी रुके हुए थे, जबकि कुछ गंभीर अपराधों में शामिल थे।

अमेरिका में रद्द किए गए 6000 वीजा में से लगभग दो-तिहाई यानी करीब 4000 वीजा धारक अपराधों में शामिल थे। इनमें मारपीट, चोरी और नशे में गाड़ी चलाना शामिल है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि कुछ मामले आतंकवाद से भी जुड़े थे। 2023-24 में अमेरिकी कॉलेजों में 11 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ रहे थे।

सरकार को चिंता है कि कुछ लोग एजुकेशन वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से वीजा नियमों की जांच को और सख्त किया जा रहा है।

200 से 300 वीजा होल्डर आतंकवाद से जुड़े हुए

अमेरिका ने 200 से 300 स्टूडेंट वीजा आतंकवाद से जुड़े मामलों की वजह से रद्द किए हैं। इन वीजा को इमिग्रेशन और नेशनैलिटी एक्ट की उस धारा के तहत रद्द किया गया, जो आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़ी है। इन मामलों की डिटेल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं में न सिर्फ अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया गया, बल्कि कॉलेज कैंपस और आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया गया।

अमेरिका वीजा देने में लगातार सख्ती कर रहा

अमेरिकी सरकार इंटरनेशनल छात्रों को वीजा देने की प्रोसेस को लगातार सख्त करती जा रही है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कुछ दिन पहले ही 2 सितंबर से वीजा की ड्रॉप बॉक्स सुविधा यानी इंटरव्यू वेवर प्रोग्राम (IWP) को बंद करने की घोषणा की है।

अब H-1B, L1 और F1 जैसे नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए ज्यादातर आवेदकों को अमेरिकी दूतावास या कॉन्सुलेट में जाकर इंटरव्यू देना होगा।

ड्रॉप बॉक्स की सुविधा से आवेदकों को बिना इंटरव्यू के सिर्फ दस्तावेज जमा करके वीजा मिल जाता था। अब सिर्फ कुछ खास केटेगरी जैसे डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल वीजा धारक ही बिना इंटरव्यू वीजा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

2022 में 3.20 लाख H-1B वीजा में से 77% और 2023 में 3.86 लाख H-1B वीजा में से 72.3% भारतीयों को मिले थे। अब इस फैसले से भारतीय टेक कर्मचारियों पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है।

3 महीने पहले विदेशी छात्रों के इंटरव्यू पर रोक लगी

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 3 महीने पहले विदेशी छात्रों के नए वीजा इंटरव्यू पर रोक लगा दी थी। उनके आदेश का मकसद देश की यूनिवर्सिटीज में यहूदी विरोध और वामपंथी विचारों को रोकना था।

रुबियो ने दुनियाभर में अमेरिकी दूतावासों को आदेश जारी कर कहा था कि वे स्टूडेंट वीजा के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूल न करें, क्योंकि ट्रम्प सरकार अमेरिका आने वाले छात्रों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच को और सख्त करने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा था- तत्काल प्रभाव से कॉन्सुलर सेक्शन आगे के दिशा-निर्देश जारी होने तक स्टूडेंट या एक्सचेंज विजिटर (F, M और J) वीजा के लिए नए अपॉइंटमेंट की इजाजत नहीं दे।

हालांकि पहले से शेड्यूल किए गए इंटरव्यू हो सकते हैं, लेकिन लिस्ट में नए अपॉइंटमेंट न जोड़े जाएं। यह रोक F, M और J वीजा कैटेगरी पर लागू होती है, जो ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय छात्रों और एक्सचेंज विजिटर्स को कवर करती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *